Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: 'एक खूबसूरत शाम…' Arvind Kejriwal की बेटी की शादी में...

Punjab News: ‘एक खूबसूरत शाम…’ Arvind Kejriwal की बेटी की शादी में पत्नी संग समा बांधते दिखे CM Mann! वीडियो देख लोग बोले ‘बल्ले बल्ले’

Date:

Related stories

Punjab News: आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी संभव जैन के साथ सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। खास मौके पर Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर को भी शिरकत करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर तमाम झलक खुद सीएम मान की पत्नी ने दिखाई है जहां एक वीडियो को देखने के बाद यूजर्स बल्ले बल्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पंजाब के सीएम भगवंत मान अपनी पत्नी के साथ जबरदस्त डांस करते हुए इस फंक्शन में समा बांधते नजर आए।

CM Mann और उनकी पत्नी के पंजाबी बीट्स का वाकई नहीं है जवाब

Punjab News की बात करें तो वीडियो को शेयर करते हुए Gurpreet Kaur Mann ने कैप्शन में लिखा, “एक सच्चे पंजाबी के रूप में प्यार और एकता का जश्न मनाते हुए खुशी, नृत्य आशीर्वाद और एकता से भरी एक खूबसूरत शाम।” गुरप्रीत कौर मान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स बल्ले बल्ले कहने लगे। निश्चित तौर पर पंजाब सीएम मान की यह झलक देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी जहां अपनी पत्नी के साथ वह निश्चित तौर पर समा बांधते हुए नजर आए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से धमाकेदार डांस से वह स्टेज पर फायर लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

CM Mann अपनी पत्नी और अरविंद केजरीवाल की फैमिली के साथ देते दिखे पोज

Gurpreet Kaur Mann ने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी की और भी झलकियां दिखाते हुए कैप्शन में लिखा था, “पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जी की बेटी हर्षिता की शादी के अवसर पर मान साहब के साथ शिरकत की जोड़ी को नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। शादी की कुछ खास तस्वीरें।” फोटोज में आप देखेंगे कि अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी बेटी, दामाद और पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम मान और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर मान के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। Punjab News से हटके जश्न की तमाम झलक में सब खुशी में लिप्त दिखे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories