Punjab News: ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पंजाब सरकार ने स्कूली बच्चों को जागरूक करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मान सरकार ने स्पष्ट किया है कि अब पंजाब के स्कूलों के नशा मुक्ति विषय की पढ़ाई होगी। इसकी शुरुआत आज सूबे के फाजिल्का में स्थित ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ से हो रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मौके पर पहुंच गए हैं। मान सरकार के इस सराहनीय पहल की जमकर सराहना हो रही है। नए फैसले के तहत पंजाब में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को नशे से बचने के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। इस दौरान शिक्षक बच्चों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे, ताकि बच्चे उसकी जकड़ में ना आएं।
पंजाब के स्कूलों में होगी नशा मुक्ति विषय की पढ़ाई!
इस सराहनीय पहल की शुरुआत पंजाब सरकार ने की है। नए फैसले के तहत अब पंजाब में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को नशा से बचने की तरकीब सिखाई जाएगी। भगवंत मान सरकार ने इसके लिए 6500 से अधिक शिक्षकों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया है। इस मुहिम में पंजाब के 3658 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8 लाख से ज्यादा बच्चे जुड़ेंगे। सरकारी आदेशानुसार इन सभी बच्चों को नशा मुक्ति विषय की पढ़ाई कराई जाएगी, ताकि वे भविष्य में नशे की चंगुल में आने से बचें और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। गौरतलब है कि पहली बार इतने व्यापक तौर पर कोई भी सरकार नशा के खिलाफ जंग छेड़ रही है।
फाजिल्का पहुंचे CM Mann और AAP सुप्रीमो ने की मुहिम की शुरुआत
नशा मुक्ति विषय की पढ़ाई पंजाब में प्रारंभ हो चुकी है। इसकी शुरुआत सूबे के फाजिल्का जनपद से हुई है जहां स्थित ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पहुंचे हैं। इसकी जानकारी सीएम मान के एक्स हैंडल से साझा की गई है। पंजाब सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से ‘नशा मुक्त पंजाब’ क्यूरिकूलम शुरू कर दी गई है। शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इसे आगे गति दी जाएगी और धीरे-धीरे सभी सरकारी स्कूलों में नशा मुक्ति विषय पर पढ़ाई शुरू होगी।