Punjab News: पंजाब पुलिस ने बुधवार को बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि उसे एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। DGP पंजाब पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से इस बारे में आधिकारिक सूचना दी गई है। DGP पंजाब पुलिस के एक्स हैंडल से बताया गया है,’एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरीदकोट पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में विदेशी गैंगस्टर अर्श डाला के दो साथियों विशाल सिंह और ओंकार सिंह को फरीदकोट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।’
Punjab News: आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई
DGP पंजाब पुलिस ने अपनी पोस्ट में बताया, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ विशाल सिंह एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य को खत्म करने की सक्रिय रूप से योजना बना रहा है। वह अपने विदेशी संचालकों के साथ लगातार संपर्क में है और पंजाब में सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने के लिए निर्देशों का इंतजार कर रहा है। बरामदगी में दो पिस्तौल (.30 बोर) और 6 जिंदा कारतूस। उनकी गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाले आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क पर चल रही कार्रवाई में एक और महत्वपूर्ण कदम है। अन्य सहयोगियों की पहचान करने और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज स्थापित करने के लिए आगे की जांच चल रही है। संगठित अपराध को बेअसर करने और सार्वजनिक शांति की रक्षा करने के लिए पंजाब पुलिस प्रतिबद्ध है।’
पंजाब पुलिस के इस एक्शन से साफ है कि पंजाब में आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली गई है। आने वाले समय में कई अन्य ऑपरेशन किए जा सकते हैं।
पंजाब पुलिस को बीते दिन भी मिली थी कामयाबी
मालूम हो कि बीते दिन भी पंजाब पुलिस ने बताया था कि पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की। बटाला पुलिस ने हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर विदेशी संचालकों मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान द्वारा संचालित बीकेआई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। बटाला पुलिस ने छह गुर्गों को गिरफ्तार किया, इसमें जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार शामिल हैं। पंजाब पुलिस प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए हर प्रयास कर रही है। साथ ही लगातार आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर रही है।