शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमख़ास खबरेंPunjab News: पंजाब के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका,...

Punjab News: पंजाब के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस तारीख को लगेगा प्लेटसमेंट कैंप; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Punjab News: अगर आप भी पंजाब में रहते है और रोजगार की तलाश कर रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है, सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रही है, जिससे राज्य के लोगों को जबरदस्त फायदा हो रहा है, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और रोजगार से लेकर विकास तक, लगातार कार्य को तेजी से किया जा रहा है। इसी बीत अब पंजाब के युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। दरअसल जिला रोजगार अधिकारी कंवलपुनीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो, श्री मुक्तसर साहिब में 20 अगस्त 2025 दिन बुधवार को प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है।

पंजाब के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका!

Punjabkesari.in की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्री मुक्तसर साहिब में 20 अगस्त 2025 दिन बुधवार को प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी खुद जिला रोजगार अधिकारी कंवलपुनीत कौर ने दी। रोजगार अधिकारी द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस प्लेसमेंट कैंप में फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा डिलीवरी के 25 पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाना है। आगामी त्योहारों को देखते हुए फ्लिपकार्ट कंपनी की तरफ से यह फैसले लिया गया है। वहीं यह पंजाब सरकार के प्रयासों का ही असर है कि राज्य के युवाओं को लगातार रोजगार मिल रहा है।

नौकरी के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी – Punjab News

बताते चले कि इंटरव्यू के लिए न्यूनतम 12वीं पास, आयु 18 से 30 वर्ष के लड़के और लड़कियां कैंप में भाग ले सकते हैं। हालांकि इनके पास मोबाइल और मोटरसाइकिल होना अनिवार्य है। अगर दस्तावेजों की बात करें तो उनके पास शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज, रिज्यूमे, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र आदि असल और उनकी फोटोकॉपी सेट जरूर साथ लेकर आएं। त्योहारों के वक्त पंजाब सरकार की पहल काफी सकारात्मक मानी जा रही है। वहीं आने वाले समय में ऐसी नौकरी और भी आएगी, जिससे बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है (Punjab News)।

Latest stories