शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025
होमदेश & राज्यPunjab News: जालंधर में 'सीएम योगशाला कार्यक्रम' में स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों...

Punjab News: जालंधर में ‘सीएम योगशाला कार्यक्रम’ में स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों के साथ किया योग, कहा-‘मेंटल हेल्थ के लिए अपनी दिनचर्या में शामिल करें’

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार सूबे के लोगों के साथ जुड़कर तरह-तरह के कार्यों को कर रही है। इस संबंध में पंजाब सरकार ने गुरुवार को जालंधर में सीएम योगशाला कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ योग किया। समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। यह पंजाब न्यूज आगामी इंटरनेशनल योग दिवस 21 जून 2025 से पहले मान सरकार के लिए बड़ा आयोजन है।

Punjab News: सीएम योगशाला कार्यक्रम में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

‘सीएम योगशाला कार्यक्रम’ के दौरान पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा,’पिछले कुछ सालों से पंजाब के हर जिले में मान सरकार द्वारा सीएम योगशाला शुरू की गई है, अपने-अपने क्षेत्रों में पंजीकरण कराकर योग का अभ्यास करें और स्वस्थ रहें।’ मान सरकार के ‘सीएम योगशाला कार्यक्रम’ में हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ऐसे में आयोजन स्थल पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी देखने को मिला। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल नहीं हुए।

सीएम भगवंत मान ने लोगों से की वोट डालने की अपील

उधर, सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को पंजाब की लुधियाना पश्चिमी विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग के बीच लोगों से अपील की। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से लिखा, ‘लुधियाना पश्चिमी के समझदार वोटरों से मेरी अपील है कि अपने वोट के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। अपने इलाके के विकास और तरक्की के लिए आप अपना कर्तव्य जरूर निभाएं। आज के दिन को छुटी वाला दिन मत समझना, वोट डालने जरूर जाना।’ लुधियाना पश्चिमी विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग आज शाम तक जारी रहेगी। वहीं, मतों की गिनती 23 जून 2025 को होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories