Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: संगरूर में 'Khedan Watan Punjab Diyan Season 3' का हुआ...

Punjab News: संगरूर में ‘Khedan Watan Punjab Diyan Season 3’ का हुआ शुभारंभ, 5 लाख से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Punjab News: बीते दिन यानि 29 अगस्त को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘Khedan Watan Punjab Diyan Season-3 का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम भगवंत मान, उनकी पत्नी समेत पंजाब के कई मंत्री और सांसद शामिल थे। पटाखे फोड़ कर खेडां वतन पंजाब दीयां की शुरुआत हुई। इसके अलावा खिलाड़ियों ने पास्ट मार्च निकाला। गौरतलब है कि भगवंत मान सरकार की अगुवाई में पंजाब (Punjab News) में खिलाड़ियों को काफी ज्यादा प्रोत्साहन मिल रहा है। मालूम हो कि पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक हॉकी खिलाड़ियों को मान सरकार ने 1-1 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की थी।

सीएम मान ने ट्वीट कर दी जानकारी

बती दें कि सीएम मान ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कल देर रात प्रदान की थी। मुख्यमंत्री ने लिखा कि

“आज संगरूर के वॉर हीरोज स्टेडियम में पंजाब गेम्स के ”Khedan Watan Punjab Diyan Season-3 के भव्य उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। खेलों की औपचारिक शुरुआत हुई। साथ ही गेम्स में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं”।

पंजाब सरकार में मंत्री हरभजन सिंह ने क्या कहा?

पंजाब के ऊर्जा और लोक निर्माण विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि “Khedan Watan Punjab Diyan Season 3 2024 के तीसरे संस्करण पर पंजाब (Punjab News) के मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि,

“यह खेल विभाग और पूरे पंजाब राज्य के लिए वास्तव में एक बड़ी बात है। अधिक से अधिक प्रतिभागी खेलों में भाग लेने के लिए आगे आ रहे हैं।”

आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जताई खुशी

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि “इन खेलों की शुरुआत दो साल पहले भगवंत मान सरकार ने पंजाब की खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए की थी। पहले संस्करण में 3.5 लाख एथलीटों ने भाग लिया था, दूसरे संस्करण में 4.65 लाख एथलीटों ने भाग लिया था, और इस संस्करण में, एथलीटों की संख्या 5 लाख को पार करने की संभावना है। पंजाब 2001 तक राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष रैंकिंग वाला राज्य था , और हम पंजाब को फिर से नंबर 1 पर लाएंगे”। बता दें कि इस दौरान 9 करोड़ से अधिक विजेता खिलाड़ियों को राशि प्रदान की जाएगी(Punjab News)।

Latest stories