Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार की निगरानी में राज्य में चौतरफा विकास जारी है। ऐसे में शिक्षा के मामले में भी हर संभव कोशिश की जा रही है। जहां एक तरफ Punjab से ड्रग्स सिंडिकेट को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आप सरकार 12000 सरकारी स्कूलों में अभूतपूर्व बदलाव करने की तैयारी में है। Punjab Sikhya Kranti के तहत स्कूलों को अपग्रेड करने का संकल्प लिया गया है। ऐसे में राज्य के शिक्षा मंत्री भी इसे लेकर अपनी बात कह चुके हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
54 दिनों में मान सरकार करने वाली है सरकारी स्कूलों का कायाकल्प
पंजाब सिख्य क्रांति के तहत 12000 स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए बुनियादी ढांचे में भी बदलाव किए जाएंगे। Punjab सरकार के इस अभियान के तहत चार दिवारी की मरम्मत से लेकर नए क्लासरूम, शौचालय का निर्माण और क्लासरूम के लिए अतिरिक्त कुर्सियां और बैठने के लिए मेज का प्रबंध किया जा रहा है। हर स्कूल में 5000 रुपये लगाकर उद्घाटन पत्रिका भी लगाई जाने की बात की जा रही है। 7 अप्रैल से 31 मई यानी 54 दिनों तक यह कैंपेन चलने वाली है। इस दौरान Punjab CM Bhagwant Mann, शिक्षा मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित सभी शीर्ष राजनीतिक पदाधिकारी, अभियान के तहत बुनियादी ढांचे के उद्घाटन पर मौजूद रह सकते हैं।
Punjab Sikhya Kranti को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहीं ये बात
ऐसे में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, “हम 12,000 स्कूलों में सुविधाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सरकार चाहती है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को स्कूलों और वहां किए जा रहे सुधारों का प्रत्यक्ष विवरण मिले। बातचीत से स्कूलों के सुधार में इजाफा होगा।” गौरतलब है कि आप सरकार के इन प्रयासों से निश्चित तौर पर 12000 स्कूलों को सौगात मिलने वाली है। यह शिक्षा के मामले में राज्य के सरकारी स्कूलों को आधुनिक और मॉडर्न बनाने के लिए कारगर साबित होगी। पंजाब सिख्य क्रांति राज्य में शिक्षा का एक अलख जगाएगी।