Punjab News: पंजाब की मान सरकार राज्य में होने वाली हर छोटी बड़ी समस्या पर ध्यान देने में पीछे नहीं रहती है। हर मुद्दे पर लोगों की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए काम करती है। वहीं इस सबके बीच Punjab में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने को लेकर लगातार इस पर काम किया जा रहा है। वहीं आप सरकार के शासन में एक सुरक्षित, स्वस्थ और रोग मुक्त पंजाब की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है। इस बात की जानकारी खुद @aappunjab ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए दी और बताया है कि आखिर पंजाब में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा किस तरह दिया जा रहा है।
Punjab News में जानें मान सरकार क्यों है सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर एक्शन में
पंजाब की तरफ से अमृतसर में राज्य शाखा स्थापित करके के लिए NCDC के साथ मिलकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं जो निश्चित तौर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में फायदेमंद रहेगा। इसके अलावा रोग निगरानी प्रकोप प्रतिक्रिया और सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है ताकि किसी भी बीमारी का जड़ से खत्म किया जा सके और इसे आगे बढ़ने से रोका जा सके।
Punjab News में जानें बीमारी फैलने के लिए कैसे सरकार है तत्पर
इसके अलावा @aappunjab की तरफ से पंजाब न्यूज़ में इस बार भी जानकारी दी गई है कि है हैजा, दस्त और उभरते हुए संक्रमण जिससे बीमारियां फैल रही है उसका तेजी से पता लगाया जा सके और इसका रोकथाम किया जा सके। पंजाब सरकार NCDC पंजाब निदान, टीके PPE और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण का समर्थन करने के लिए भी तत्पर है। यह सब Punjab में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है ताकि आप के शासन के साथ पंजाब एक स्वस्थ सुरक्षित और रोग मुक्त पंजाब की ओर बढ़ सके।