सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यPunjab News: मान सरकार के जीवनजोत 2 से बदल रही राज्य की...

Punjab News: मान सरकार के जीवनजोत 2 से बदल रही राज्य की सूरत, AAP पंजाब ने दिखाई झलक

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के विकास के लिए एक के बाद एक ऑपरेशन चला रहे हैं। इस सब के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप पंजाब ने एक झलक शेयर करते हुए मान सरकार के ऑपरेशन Jeevanjot – 2 को लेकर एक पोस्ट किया। इसके साथ बताया कि कैसे Punajb का चेहरा बदल रहा है। जहां सड़कों पर एक भी बच्चे के हाथ में कटोरा नजर नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं आखिर भगवंत मान के नेतृत्व में कैसे पंजाब की छवि में बदलाव आ रहा है। आप पंजाब की तरफ से एक झलक शेयर की गई है जहां राज्य का सड़क साफ सुथरा नजर आ रहा है।

Punajb के लिए अहम पहल बना मान सरकार का ऑपरेशन जीवनजोत 2

ड्रग से जुड़ा हुआ मामला हो या फिर राज्य के चौतरफा विकास की बातें पंजाब के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वह हर चीज की जा रही है जिससे राज्य का विकास हो सके। चार जगह की अलग-अलग झलकियां शेयर करते हुए लिखा गया, “Punajb सरकार का ऑपरेशन Jeevanjot – 2 पंजाब की सूरत बदल रही है।” देखा जा रहा है कि सड़क पर भीख मांगने वाले लोगों के हाथ में कटोरा न्जिं सबके चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। निश्चित तौर पर मान सरकार का ऑपरेशन जीवनजोत लोगों के लिए ज्योति बना हुआ है।

बदल रही है ऑपरेशन Jeevanjot – 2 से Punajb की सूरत

अभियान की शुरुआत मान सरकार द्वारा पंजाब में इसे शुरू किया गया। 9 महीने में Punajb की गलियों, चौराहा और सार्वजनिक स्थानों से 307 बच्चों को निकल गया जिनके हाथ में कटोरा थे उन्हें शिक्षा देने की जिम्मेदारी ली गई। यह कहा गया कि पंजाब में अब कोई भी बच्चा भीख नहीं मांगेगा क्योंकि अब उनके हाथ में भीख मांगने के लिए कटोरा नहीं बल्कि स्कूल जाना होगा। इसके लिए उनके हाथ में किताबें होंगे। मान सरकार का यह मुहिम निश्चित तौर पर राज्य के विकास में एक अहम पहल बन सकती है।

महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि भगवंत मान सरकार से वे कितनी खुश है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories