Home ख़ास खबरें Punjab News: मान सरकार की जनहितैषी नीतियों और शहरी विकास योजनाओं का...

Punjab News: मान सरकार की जनहितैषी नीतियों और शहरी विकास योजनाओं का दिखा प्रभाव, 2 कांग्रेस पार्षद हुए AAP में शामिल

Punjab News: भगवंत मान सरकार की शहरी विकास योजनाओं और जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर 2 कांग्रेस पार्षद ने आप का दामन थामा। सोशल मीडिया पर आप पंजाब ने इसकी झलकियां दिखाई है।

Punjab News
Photo Credit- Screen Grab From x Punjab News

Punjab News: पंजाब में भगवंत मान सरकार की विकास नीति काफी चर्चा में है और राज्य के लिए वह जो भी करते हैं उसकी काफी सराहना होती है। इस सब के बीच कांग्रेस के दो पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जिसकी झलकियां खुद आप Punjab ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दिखाई। इसके साथ ही बताया कि कैसे आम आदमी पार्टी की जनहित नीतियों और शहरी विकास योजनाओं का प्रभाव कांग्रेस पार्षद पर दिखा और उन्होंने Congress का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी मौजूद रहे। आइए देखते हैं क्या है पूरी डिटेल्स।

कांग्रेस पार्षदों ने आप का थामा दामन

आप पंजाब ने इसकी झलकियां शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “आम आदमी पार्टी के जनहितजनहितैषी नीतियों और श्री अमृतसर साहिब की शहरी विकास योजनाओं से प्रभावित होकर Congress पार्टी के वार्ड संख्या 79 और वार्ड संख्या 72 के पार्षद पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा के नेतृत्व में पार्टी परिवार में शामिल हुए। हम दोनों पार्षदों का पार्टी परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं।” वहीं इसके साथ ही AAP Punjab ने 4 झलकियां भी दिखाई है जिसमें सबके चेहरे पर खुशी की झलक देखी जा रही है।

भगवंत मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब में बदलाव

वहीं बात करें इन तस्वीरों की तो आप पंजाब ने इसे शेयर किया और दोनों ही पार्षद का पार्टी में स्वागत किया गया है। इस दौरान AAP Punjab अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करते दिखे और उन्होंने कहा गया कि भगवंत मान सरकार के नेतृत्व में पिछले साढ़े 3 सालों को देखते हुए बदलाव साफ नजर आ रहा है। दिन रात मेहनत की जा रही है ताकि शहर और गांव का विकास हो सके। शहरी विकास योजना और जनहितैषी नीतियों की वजह से इसका पंजाब में काफी असर देखा गया और राज्य में विकास हो रहा है। इसके साथ ही दोनों कांग्रेस पार्षद को आप में आने की बधाई देते हुए दिखे।

Exit mobile version