मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमदेश & राज्यPunjab News: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ISI से जुड़ी जासूसी...

Punjab News: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ISI से जुड़ी जासूसी गतिविधियों के दो संदिग्ध व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब पुलिस लगातार प्रदेश के लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए कार्य कर रही है। ऐसे में रविवार को पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सूबे की पुलिस को मिली बड़ी सफलता की जानकारी साझा की है। पंजाब पुलिस ने एक बार फिर पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पंजाब पुलिस ने खुफिया अभियान के तहत पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई से जुड़ी जासूसी गतिविधियों के दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

Punjab News: पाकिस्तान ISI के गुर्गों के साथ था सीधा संपर्क

इस मामले में DGP पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर जानकारी शेयर की है। DGP Punjab Police ने एक्स अकाउंट से पोस्ट कर लिखा, ‘एक प्रमुख खुफिया-आधारित अभियान में, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़ी जासूसी गतिविधियों के संदिग्ध दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी फोजी और साहिल मसीह उर्फ ​​शाली के रूप में हुई है।’

पोस्ट में आगे लिखा गया है, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गुरप्रीत सिंह पाकिस्तान ISI के गुर्गों के सीधे संपर्क में था और उस पर पेन ड्राइव के माध्यम से संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा करने का संदेह है। मामले में शामिल ISI के मुख्य हैंडलर की पहचान राणा जावेद के रूप में हुई है।’

सहयोगियों की पहचान के लिए जांच जारी

DGP Punjab Police ने एक्स पोस्ट में बताया, ‘ISI गुर्गों से संवाद करने के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। व्यापक जासूसी-आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और सभी सहयोगियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है। अपने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी।’ मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार पंजाब पुलिस पाकिस्तान की ISI से लिंक रखने वालों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories