Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार लगातार बड़े निर्णय ले रही है। सूबे के प्रशासन ने फैसला लिया है कि राज्य के 13 शहरों में 2 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची जाएंगी। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राज्य सरकार इन 13 शहरों में आवासीय, कमर्शियल और इंस्ट्यूशनल साइटों की नीलानी करेगी। शहरों की सूची में जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, नया चंडीगढ़, मोहाली, पटियाला का नाम शामिल है। आने वाले दिनों में इस संबंध में कुछ बड़ी जानकारी सामने आ सकती है।
Punjab News: 12 से 22 मार्च तक चलेगी ई-नीलामी
खबरों में बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार का शहरी विकास प्राधिकरण और अन्य विकास प्राधिकरण इस बाबत जल्द ही काम शुरू करेंगे। कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस संबंध में 12 से 22 मार्च 2025 तक ई-नीलामी का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस ई-नीलामी में ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, कमर्शियल प्रतिष्ठान जैसे- एससीओ, एससीएफ की संपत्तियां शामिल की गई हैं।
वहीं, ग्रेटर मोहाली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया है कि अंतिम बोली दाम का मात्र 10 फीसदी मिलने पर ही साइट का आवंटन कर दिया जाएगा। वहीं, नीलामी का 25 फीसदी दिए जाने पर साइट का कब्जा बोलीदाता को दे दिया जाएगा।
पंजाब सरकार ने बीते साल भी आयोजित की थी नीलामी
सनद रहे कि बीते साल सितंबर और अक्टूबर में PUDA समेत कई अन्य विकास प्राधिकरणों ने 2000 करोड़ रुपये से अधिक के दाम की नीलामी आयोजित की थी। उधर, मोहाली प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के प्रमुख हरजिंदर सिंह धवन ने कहा, ‘विकास प्राधिकरण और AAP सरकार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बारे में भी सोचना चाहिए। पहले इस वर्ग के लिए प्लॉट और फ्लैट नो प्रॉफिट, नो लॉस के आधार पर आरक्षित किए जाते थे, लेकिन अब यह पूरी तरह से बंद हो गया है। सरकार केवल जमीन का मुद्रीकरण करने के लालच में है।’