Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यपंजाबPunjab News: जंडियाला में सड़कों के शिलान्यास से बेहतर होगी कनेक्टिविटी, जानें...

Punjab News: जंडियाला में सड़कों के शिलान्यास से बेहतर होगी कनेक्टिविटी, जानें कैसे लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब सरकार राज्य में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करती नजर आ रही है। इसी क्रम में राज्य के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने जंडियाला गुरु निर्वाचन क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनने वाले दो सड़क परियोजना का शिलान्यास किया है। दावा किया जा रहा है कि इससे हलका जंडियाला के इलाके में कनेक्टिविटी और बेहतर हो सकेगी और इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 20 से ज्यादा गांव के लाखों लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद लोग आसानी से एक गांव से दूसरे गांव को जा सकेंगे जिससे उनके पैसों के साथ समय की बचत भी हो सकेगी।

करोड़ों की लागत के साथ बनेंगे सड़क

पंजाब के लोक निर्माण विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने राज्य के हलका जंडियाला के लिए 27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो सड़कों का शिलान्यास किया है। इसके तहत राज्य के अमृतसर मेहता रोड अड्डा बोपाराय से अमृतसर-जालंधर रोड वाया गहरी नारायणगढ़ रोड का निर्माण किया जाएगा। इस रोड की लंबाई 17.8 किमी है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ये खबर भी सामने आई कि राज्य के बोपाराय से गहरी नारायणगढ़ तक नहर की 10 फीट चौड़ी पुरानी पटरी का भी जीर्णोधार किया जाएगा। इसके तहत पटरी की चौड़ाई को बढ़ाकर 18 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।

इस दौरान मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा 4.37 लाख करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खुजाला गहरी से खुजाला तरसिक्का सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।

बेहतर होगी कनेक्टिविटी

पंजाब सरकार राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर लगातार प्रयासरत नजर आ रही है। इसी क्रम में सरकार द्वारा कई तरह की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जा रहा है। सरकार का दावा है कि वो राज्य में ग्रामीण स्तर तक पहुंचकर कनेक्टिविटी को बेहतर करने का काम कर रही है जिससे आम लोगों को भी लाभ मिल सके। इसी कड़ी में शासन की ओर से जंडियाला में भी 2 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। शासन का दावा है कि इससे 20 से ज्यादा गांव के लाखों लोगों के समय व पैसे की बचत होगी और वे आसानी से एक गांव से दूसरे गांव को जा सकेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories