Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: 'जीवन में सफलता और खुशियां…' Basant Panchmi 2025 की CM...

Punjab News: ‘जीवन में सफलता और खुशियां…’ Basant Panchmi 2025 की CM Mann ने दी शुभकामनाएं, जानिए क्या बोले

Date:

Related stories

Punjab News: बसंत पंचमी 2025 का खुमार देश भर में देखा जा रहा है और लोग सरस्वती पूजन में व्यस्त हैं। हल्की ठंड के साथ बसंत की दस्तक और इस ऋतु में हर तरफ खुशियों का खुमार हमेशा चर्चा में रहा है। ऐसे में आज यानी 2 फरवरी को Basant Panchmi 2025 मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann लोगों को शुभकामनाएं देते हुए नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए लोगों से अपनी बात कहते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं क्या कहा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने।

Punjab News में जाने Basant Panchmi 2025 पर क्या बोले CM Mann

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक पोस्ट किया जिसमें पंजाबी में Basant Panchmi 2025 की शुभकामनाएं लिखा गया है। इसके साथ रंग बिरंगी पतंगे और सरसों के सुंदर फूल भी बने हैं। इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में सीएम Bhagwant Mann ने लिखा, “आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। वसंत ऋतु की शुरुआत आपके जीवन में सफलता और खुशियां लाए।” वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद लोग भी उन्हें शुभकामनाएं देते रहे हैं और इस पर 1500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

CM Mann की शुभकामनाएं और Punjab News से पहले जाने Basant Panchmi 2025 के बारे में

जहां तक बात करें बसंत पंचमी की तो इसे वसंत पंचमी, सरस्वती पंचमी के नाम से जाना जाता है। जहां एक तरफ इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है तो वहीं वसंत ऋतु के आगमन पर हर तरफ जश्न का माहौल देखा जाता है। इस खास दिन पर लोग मां सरस्वती की पूजा कर विद्या की देवी को खास अंदाज में धन्यवाद देते हुए नजर आते हैं। Basant Panchmi का त्यौहार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है और ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खास अंदाज में लोगों को शुभकामनाएं देकर हर किसी के जीवन में तरक्की की कामना की है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories