Home ख़ास खबरें बॉर्डर पार तस्करों के खिलाफ मान सरकार की सख्ती! अपराधियों पर चला...

बॉर्डर पार तस्करों के खिलाफ मान सरकार की सख्ती! अपराधियों पर चला Punjab Police का डंडा, भारी मात्रा में हेरोइन के साथ कई गिरफ्तार

Punjab Police ने आज सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए बॉर्डर पार तस्करी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब पुलिस ने इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया है।

Punjab Police
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Punjab Police: नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ भगवंत मान सरकार की सख्ती जारी है। सीएम Bhagwant Mann के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस ने आज फिर एक बार बॉर्डर पार तस्कर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कई आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी की है। Punjab Police की ओर से डीजीपी गौरव यादव ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने की दिशा में प्रयास और तस्करों पर नकेल कसने का क्रम जारी रहेगा।

बॉर्डर पार तस्कर गिरोह पर चला Punjab Police का डंडा!

डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बॉर्डर पार तस्कर गिरोह को बड़ा झटका दिया है। पंजाब पुलिस की अमृतसर कमिश्नरेट यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को 5.067 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। Punjab Police ने इस पूरे प्रकरण में NDPS एक्ट के तहत पीएस छावनी और पीएस सदर, अमृतसर में दो एफआईआर दर्ज कर ली है। इस पूरे मामले में पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज और हवाला नेटवर्क के जुड़ाव की संभावना को देखते हुए जांच कर रही है। Punjab Police का कहना है कि नशीली दवाओं के नेटवर्क को खत्म करने और पंजाब को नशामुक्त बनाने की उनकी प्रतिबद्धता जारी रहेगी।

टार्गेट किलिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा

पंजाब पुलिस की पटियाला यूनिट ने एक टारगेट किलिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर बड़ा खुलासा किया है। पटियाला पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गों को राजपुरा से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के निर्देश पर मोहाली और राजपुरा में टार्गेट किलिंग को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। Punjab Police द्वारा दोनों शातिर आरोपियों की गिरफ्तारी से मोहाली और राजपुरा में टार्गेट किलिंग से जुड़े दो पुराने मामले भी सुलझ गए हैं। पंजाब पुलिस की ओर से डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि दोनों आरोपियों की संलिप्तता पहले भी आपराधिक गतिविधियों मे रही है। इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Exit mobile version