Home Viral खबर Hyderabad Viral Video: 20 साल छोटी माशूका संग पकड़ा गया ज्वाइंट कमिश्नर,...

Hyderabad Viral Video: 20 साल छोटी माशूका संग पकड़ा गया ज्वाइंट कमिश्नर, पत्नी ने बाथरुम में पीट-पीटकर उतारा भूत, सरकारी अफसर की धुलाई वायरल

Hyderabad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैदराबाद का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ज्वाइंट कमिश्नर की पत्नी ने उसे 20 साल छोटी माशूका के साथ कमरे में पकड़ा अब यही Extra Marital Affair का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सरकारी अफसर की पत्नी जमकर मारपीट कर रही है।

Hyderabad Viral Video
Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x Hyderabad Viral Video

Hyderabad Viral Video: हैदराबाद से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां पर Greater Hyderabad Municipal Corporation Joint Commissioner की पत्नी ने उसे अन्य लड़की के साथ घर में पकड़ लिया। इसके बाद रिश्तेदारों के साथ मिलकर ज्वाइंट कमिश्नर और उसकी माशूका की जमकर पिटाई कर दी। अब ये मारपीट का हैदराबाद वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इंडिया टुडे पर छपी खबर के अनुसार, सरकारी अफसर की गर्लफ्रेंड उससे 20 साल छोटी बताई जा रही है। GHMC Joint Commissioner का नाम जानकीराम बताया जा रहा है। अफसर की पत्नी का नाम कल्याणी बताया जा रहा है। ये घटना शहर के वारासिगुडा क्षेत्र में हुई है।

क्या हुआ जब Joint Commissioner की पत्नी ने उसे गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा?


खबरों की मानें तो अधिकारी जानकीराम पिछले कुछ दिनों से महिला के साथ रह रहा था।

Watch Post

जब आरोपी की पत्नी कल्याणी को इसकी खबर हुई तो वह वहां पहुंच गई है फिर पति की प्रेमिका की बाथरुम में घुसकर पिटाई कर दी। Hyderabad Viral Video में देखा जा सकता है कि, आरोपी आदमी ने अपनी प्रेमिका को बचाने की काफी कोशिश की है। अधिकारी की गर्लफ्रेंड बाथरुम में छिपी हुई थी। जब पत्नी परिजनों के साथ पहुंची तो पति ने इसका विरोध किया। जिसके बाद सरकारी अफसर की परिजनों के पिटाई की वहीं, Joint Commissioner की बीवी ने अपने पति की गर्लफ्रेंड की बाथरुम में घुसकर बुरी तरह से पीटा।

Hyderabad Viral Video तेजी से फैल रहा

घटना की गंभीरता को देखते हुए वारासिगुडा पुलिस ने भी मामले में हस्तक्षेप किया है। इंडिया टुडे में छपी अपडेट में बताया गया है कि, आरोपी की पत्नी ने अपने पति पर दूसरी महिलाओं से संबंध होने के आरोप लगाए है। वहीं, फिलहाल पुलिस ने सरकारी अफसर जानकीराम और उसकी गर्लफ्रेंड को हिरासत में ले लिया है। इस Extra Marital Affair के वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से 21 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस हैदराबाद वायरल वीडियो पर अभी तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये Viral Video तेजी से फैल रहा है।

Exit mobile version