Thursday, March 27, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab Police की गिरफ्त में आया लॉरेंस का सहयोगी, गोलीबारी की घटना...

Punjab Police की गिरफ्त में आया लॉरेंस का सहयोगी, गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर था फरार; कई अवैध हथियार बरामद

Date:

Related stories

Punjab Police: मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस राज्य में शांति व्यवस्था कामय रखने की दिशा में काम कर रही है। पंजाब पुलिस की ओर से इसी कड़ी में कई गंभीर अपराधियों को दबोचने का काम किया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि शातिर अपराधी अपनी कुंठित मानसिकता के साथ राज्य में किसी अनहोनी को अंजाम न दें। Punjab Police ने इसी क्रम में अब एक और बड़ी कार्रवाई कर दी है। DGP पंजाब के एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह का एक सहयोगी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश वर्ष 2024 में गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार था।

लॉरेंस के सहयोगी को Punjab Police ने धर दबोचा

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल अहम जानकारी सांझा की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और एसएएस नगर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। Punjab Police ने इस प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के एक सहयोगी महफूज उर्फ ​​विशाल खान को पकड़ लिया है। महफूज खान सितंबर 2024 में डेरा बस्सी में एक ILTS केंद्र में गोलीबारी की घटना का मास्टरमाइंड था। वो तब से फरार था।

पुलिस का कहना है कि महफूज ट्राइसिटी में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास है और वह 2023 से विदेश स्थित आतंकवादी गोल्डी बरार के निर्देश पर काम कर रहा है। उसने कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर उर्फ ​​जोगा से हथियारों की खेप इकट्ठी की थी। इसी हथियार तस्कर ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में शामिल लोगों को हथियार और रसद सहायता प्रदान की थी। उसी मामले के सिलसिले में उसे गिरफ्तार भी किया गया था। Punjab Police का कहना है कि इस मामले में गहन जांच कर अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

पंजाब पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार

लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग के सहयोगी महफूज खान के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक बरामदगी में एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस शामिल है। Punjab Police का कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर संगठित अपराध को खत्म करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories