Punjab Police: सीमा पार आतंकियों के नापाक मंसूबो पर पुलिस लगातार पानी फेर रही है। इसी फेहरिस्त में एक बार फिर पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी ISI की नापाक कोशिशों को नाकामयाब किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार कार्यरत पंजाब पुलिस ने आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में भारी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। खबर है कि पाकिस्तानी पंजाब में स्लीपर सेल को पुनर्जीवित करने की जुगत में लगे थे। Punjab Police ने सेंधमारी की जुगत में लगे पाकिस्तानी ISI का भंडाफोड़ करते हुए उन्हें ठिकाने लगा दिया है। पंजाब पुलिस की SSOC अमृतसर यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हैंड ग्रेनेड, RPG के साथ अन्य कई हथियारों की बरामदगी की है जो कि सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है।
सेंधमारी की तैयारी कर रही पाकिस्तानी ISI का Punjab Police ने किया भंडाफोड़
डीजीपी पंजाब के सोशल मीडिया हैंडल से इस कार्रवाई से जुड़ी डिटेल साझा की गई है। खबर के मुताबिक पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित सीमा पार आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में एक खुफिया-नेतृत्व वाले ऑपरेशन का खुलासा करते हुए आतंकियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। Punjab Police की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की आईएसआई और सहयोगी आतंकी संगठन पंजाब में स्लीपर सेल को पुनर्जीवित करने की कोशिश में जुटे थे। उससे पहले ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के हथियार बरामद कर लिए हैं। बरामदगी में 2 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी), 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 5 पी-86 हैंड ग्रेनेड और 1 वायरलेस संचार सेट शामिल है। Punjab Police द्वारा भारी संख्या में हथियारों की बरामदगी संकेत देती है कि एक बड़ा खतरा टल गया है।
सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम पंजाब पुलिस की कार्रवाई
अभी स्थिति थोड़ी अलग है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में अलर्ट की स्थिति है। पंजाब के कुछ ऐसे इलाके हैं जो कश्मीर और पाकिस्तान से बॉर्डर साझा कर सकते हैं। ऐसे में आतंकी अपनी नापाक कोशिशों के माध्यम से पंजाब में शांति व्यवस्था भंग करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। यही वजह है कि Punjab Police अलर्ट पर है और हर छोटे-बड़े घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रही है। SSOC अमृतसर की ओर से आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई भी इसी लिहाज से अहम है।