गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंPunjab Police को संगठित अपराध के खिलाफ मिली एक बड़ी सफलता, जॉइंट...

Punjab Police को संगठित अपराध के खिलाफ मिली एक बड़ी सफलता, जॉइंट ऑपरेशन करके मुंबई से दो लोगों को किया गिरफ्तार

Date:

Related stories

Punjab Police: पंजाब में पुलिस लगातार अपराध पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए पुलिस को प्राप्त हुई बड़ी सफलता की सूचना साझा की है। पंजाब पुलिस के प्रयासों से राज्य की जनता को सुरक्षित माहौल देने की कोशिश की जा रही है। डीजीपी ने बताया है पुलिस को यह सफलता जॉइंट ऑपरेशन के जरिए हासिल हुई है।

Punjab Police को संगठित अपराध के खिलाफ हासिल हुई बड़ी सफलता

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया है कि पंजाब पुलिस को संगठित अपराध के विरुद्ध एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी करण रोरमजारा और जसकरणदीप कालू ने अमेरिका निवासी जसकरण कन्नू के साथ मिलकर हाल ही में हुई रंजिश के चलते एसबीएस नगर के पोजेवाल में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपी और जसकरण कन्नू, देविंदर बंबीहा गैंग के लकी पटियाल के सहयोगी हैं।

पंजाब पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में दर्ज की एफआईआर

वहीं, सूबे के पुलिस प्रमुख डीजीपी ने आगे बताया कि पुलिस थाना पोजेवाल, नवांशहर, एसबीएस नगर में बीएनएस और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। Punjab Police संगठित अपराध को खत्म करने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे की जांच जारी है।

मालूम हो कि पंजाब पुलिस को इससे पहले भी कई बार कुख्यात अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिल चुकी है। पंजाब पुलिस सूबे के निवासियों को राज्य में शांति और न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है। पंजाब पुलिस इसके लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories