Punjab Police: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है, जिसका असर देखने को मिल रहा है। CM Bhagwant Mann की अगुवाई में नशा तस्करों पर पुलिस नकेल कस रही है। इसी बीच Punjab Police ने एक बार फिर नशीली दवाओं के अवैध-हथियार-तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इसका भंडाफोड़ किया है। जिसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। बता दें कि इस दौरान अमृतसर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 521 ग्राम हेरोइन भी जब्त किया है।
DGP Punjab Police ने ड्रग्स तस्करी मामले का किया भंडाफोड़
आपको बता दें कि DGP Punjab Police ने ड्रग्स तस्करी मामले की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि शीली दवाओं के अवैध-हथियार-तस्करी नेटवर्क पर एक बड़ी कार्रवाई में, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स, पंजाब (ANTF),
BorderRange, अमृतसर ने तीन ड्रग तस्करों- मनिंदरजीत सिंह, पीटर और लवजीत सिंह उर्फ राजा को अटारी रोड, अमृतसर में शंकर ढाबा के पास से गिरफ्तार किया। एक गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, टीम ने जब्त किया।
चार PX5 स्टॉर्म पिस्तौल, 521 ग्राम हेरोइन, 7 मैगजीन और 55 जिंदा कारतूस मिले। बताते चले कि बॉर्डर इलाकों में Punjab Police लगातार सतर्क है, साथ ही आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
NDPS अधिनियम के तहत मामले को किया गया दर्ज
उन्होंने आगे लिखा कि “NDPS अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत PS ANTF, SAS नगर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। ANTFPunjab पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे और पीछे दोनों लिंकेज को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रहा है। PunjabPoliceInd ड्रग सिंडिकेट को खत्म करने, अवैध हथियारों को जब्त करने और NashaMuktPunjab बनाने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। युद्धनाशियाविरुध, नशामुक्तपंजाब”।