Punjab Police: देशभर में लगातार आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया जा रहा है, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जांच एजेंसियां काफी सतर्क र्क हो गई है। इसी बीच पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दरअसल Punjab Police ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 6 लोगों को किया अरेस्ट कर लिया है। वहीं गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा जावाबी कार्रवाई में आरोपी जख्मी हो गया था। बता दें कि इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से शेयर की है।
Punjab Police ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़
बताते चले कि डीजीपी Punjab Police ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि पाकिस्तान के ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए BatalaPolice ने हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर विदेशी हैंडलर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान द्वारा संचालित BKI आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसमें छह गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।
जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार। इस मॉड्यूल ने बटाला में एक शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमले का प्रयास किया था।
पंजाब पुलिस की गोलीबारी में आरोपी जतिन कुमार हुआ घायल
इसके अलावा DGP Punjab Police ने आगे लिखा कि “गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और बीकेआई के मास्टरमाइंड मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे, जिन्होंने हाल ही में अमेरिका में हैप्पी पासियन की गिरफ्तारी के बाद ऑपरेशनल चार्ज संभाला है। जतिन कुमार को बरामदगी के लिए ले जाते समय गोलीबारी में घायल हो गया। उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं और जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया, और उसे बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीएनएस और यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत पीएस सिविल लाइंस, बटाला में एफआईआर दर्ज की गई है। एक 30 बोर की पिस्तौल भी बरामद की गई थी। PunjabPoliceInd राज्य में आतंकी नेटवर्क को बेअसर करने और शांति और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है”।