Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंCM Mann के निर्देशानुसार संगठित अपराध के खिलाफ प्रशासन की सख्ती! जानें...

CM Mann के निर्देशानुसार संगठित अपराध के खिलाफ प्रशासन की सख्ती! जानें कैसे पुलिस की सक्रियता काबिज हो रही शांति व्यवस्था?

Date:

Related stories

Punjab Police: कानून व्यवस्था से जुड़े हर पहलू पंजाब सरकार (Punjab Govt.) के लिए बेहद अहम हैं। यही वजह है मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बेहद सख्त नजर आते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक, उन्हें दिशा-निर्देश देना, ये सब सीएम मान की अहम कार्यशैली है। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पंजाब सरकार की गंभीरता के कारण ही आज राज्य में शांति व्यवस्था कायम है। प्रशासन ड्रग तस्करी, संगठित अपराध व अन्य सभी तरह के आपराधिक वारदात को लगाम देने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। इसी कड़ी में आज डीजीपी गौरव यादव ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए अमृतसर का दौरा किया है। इस दौरान पंजाब पुलिस (Punjab Police) की कार्यशैली व उनकी सक्रियता बढ़ाने पर जोर देने की बात कही गई है। ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि पंजाब पुलिस की सक्रियता से राज्य को और महफूज बनाया जा सके।

संगठित अपराध के खिलाफ Punjab Police की सख्ती!

पंजाब पुलिस (Punjab Police) राज्य में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। इस कड़ी में संगठित अपराध, तस्करी और अन्य आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक हो रही है। डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने आज इसी क्रम में अमृतसर का दौरा किया है। डीजीपी ने इस दौरान अमृतसर कमिश्नरेट और अमृतसर ग्रामीण, बटाला व तरनतारन जिला के सभी अधिकारियों व SHO के साथ बैठक की है। इस बैठक में डीजीपी ने आतंकवाद, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और सड़क अपराध का मुकाबला करने जैसे प्राथमिकताओं पर जोर दिया गया।

डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस विभाग के सभी शीर्ष अधिकारियों को कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अपराध का पता लगाने या आरोपी व्यक्ती की सजा सुनिश्चित करने के लिए फोरेंसिक उपकरणों की मदद से मामले की जांच होनी चाहिए। पंजाब पुलिस के मुखिया का कहना है कि “प्रशासन अपराध के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति और राज्य के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

पुलिस की सक्रियता से Punjab में काबिज हो रही शांति व्यवस्था

पुलिस की सक्रियता के कारण आज पंजाब में शांति व्यवस्था काबिज हो रही है। अमृतसर से लेकर बठिंडा, बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, गुरुदासपुर, मोगा, मुक्तसर, मंसा, लुधियाना समेत राज्य के अन्य सभी हिस्सों में पुलिस सक्रियता से काम कर रही है। जनसुनवाई से लेकर अपराधियों पर कार्रवाई तक जैसे काम पूरी तत्परता के साथ किए जा रहे हैं। यही वजह है कि आज राज्य में शांति व्यवस्था कायम है और आम नागरिक सुरक्षित माहौल में अपना जीवनयापन कर रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories