Punjab Viral Video: सर्दी में अंडे खाने के फायदे तो आपने सुने होंगे और अंडे के दाम भी बढ़ जाते है। लोगों के बीच इसका डिमांड ज्यादा होता है। कहा जाता है कि यह सर्दी जुकाम में बचाव से लेकर शरीर को गर्मी देने तक में कारगर है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बढ़ती सर्दी में अंडे चोरी हो रहे हैं। यकीन ना हो तो इस पंजाब वायरल वीडियो को देख ले जहां एक शख्स पर अंडे चुराने का आरोप लगाया गया लेकिन सोशल मीडिया ने बाद में उसकी लाज बचा ली, कैसे आइए जानते हैं। Punjab Viral Video फिलहाल चर्चा में है और बाद में अंडे चोर ने अपनी सफाई में सच्चाई बताई है।
Punjab Viral Video में इस वजह से अंडा चोर बना शख्स
@Gagan4344 x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “अंडे चोर सोशल मीडिया पर एक पंजाब वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी अपने परिवार के साथ बिना रुपए चुकाए अपनी कार में भाग रहा है। उसने सड़क किनारे एक विक्रेता से 6 ट्रे 2100 रूपए में खरीदे।” इसके साथ ही गगनदीप सिंह ने बताया वीडियो पंजाब का है। वायरल हो रहे इस Punjab Viral Video की खबर जब कथित चोर फैमिली को लगी तो उन्होंने इस बारे में बड़ा खुलासा किया।
पंजाब वायरल वीडियो की सच्चाई आखिर है क्या
फैमिली के मुताबिक कहा गया कि Punjab Viral Video होने के बाद आज सुबह उसने खरीदे गए अंडों के 2100 रुपये विक्रेता को वापस कर दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके साथ के व्यक्ति को लगा कि ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिया गया है लेकिन जब वह घर पहुंचे तो पेमेंट पूरा नहीं हुआ था। बाद में वह वापस दुकान पर लौटा लेकिन वह बंद थी। निश्चित तौर पर वायरल वीडियो और सोशल मीडिया की वजह से उस आदमी की लाज बज गई और सच्चाई सबके सामने आ गई।
Punjab Viral Video पर क्या कह रहे लोग
पंजाब वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा पावर ऑफ सोशल मीडिया पीरियड। एक ने कहा अच्छा लगा कि अब सब ठीक है। एक यूजर ने कहा, “चलो सब क्लियर हो गया चलो सब लोग वापस काम पर लग जाओ।” वीडियो को 36000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।