Raghav Chadha: डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहे रूपया भारत सरकार के लिए एक चिंता का विशेष बना हुआ है। आपको बता दें कि डॉलर रूपया के मुकाबले एक ऐतिहासिक निचला स्तर पर पहुंच गया है, जिसके बाद आप सांसद Raghav Chadha ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि राघव चड्ढा ने अपने एक्स हैंडल पर इसे लेकर एक वीडियो शेयर किया है।
Raghav Chadha ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
आप के वरिष्ठ नेता और सांसद राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “डॉलर के मुकाबले रुपया अब गिरकर रिकॉर्ड 86.5 रूपये पर आ गया है, जो एक ऐतिहासिक निचला स्तर है। 2013 में 60 रूपये से लेकर इस भारी गिरावट तक, प्रक्षेपवक्र गहरे आर्थिक कुप्रबंधन को दर्शाता है।
संरचनात्मक मुद्दों को ठीक करने के बजाय, वित्त मंत्री बाहरी कारकों को दोष देने में संतुष्ट दिखते हैं जबकि आम नागरिक बढ़ती मुद्रास्फीति और महंगे आयात का खामियाजा भुगतता है। यहां रुपये के अवमूल्यन पर संसद में मेरे भाषण का एक अंश दिया गया है जब रुपया डॉलर के मुकाबले 82 रुपये तक पहुंच गया था”।
राघव चड्ढा ने अपना पुराना वीडिया किया शेयर
बता दें कि एक्स हैंडल पर Raghav Chadha ने अपना पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमे वह कहते हुए नजर आ रहे है कि “जब यह सरकार बनी थी तो एक डॉलर 60 रूपये का मिलता था। आज एक डॉलर 82 रूपये का हो गया है। इनके कई बड़े नेता कहते थे कि रूपया गिरता है तो भारत की साख गिरती है, भारत की प्रतिष्ठा गिरती है। आज तो लगता है कि साख, प्रतिष्ठा, रूपया सब न्यूनतम स्तर पर आ गया है”।
क्यों रूपये में आ रही है लगातार गिरावट
गौरतलब है कि Raghav Chadha द्वारा केंद्र सरकार पर इसे लेकर निशाना साधा गया है, लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर रूपया में लगातार गिरावट क्यों आ रही है तो हम आपको बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट समेत कई पहलु इसके कारक है।