Roshan Punjab Scheme: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब हर दिन तेज़ी से तरक्की कर रहा है। पिछले कुछ सालों में पंजाब ने हर सेक्टर में बेहतरीन काम किया है। भगवंत मान सरकार का राज्य के लिए साफ़ लक्ष्य है कि नई-नई स्कीम लागू करके आम जनता से लेकर किसानों, युवाओं, स्टूडेंट्स और उद्योगपतियों तक, सभी को फ़ायदा पहुँचाना। ऐसी ही एक योजना, जिसे पंजाब सरकार की ‘ज़ीरो बिजली बिल’ स्कीम के नाम से जाना जाता है, राज्य के 90% परिवारों को मुफ़्त बिजली प्रदान कर रही है। लाखों परिवार सीधे तौर पर हर महीने 1,500-2,000 रुपये बचा रहे हैं। राज्य के किसानों को भी मुफ़्त बिजली मिल रही है।
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भगवंत मान सरकार ने “रोशन पंजाब” योजना के साथ देश का ध्यान पंजाब की ओर आकर्षित किया है। इस योजना का मकसद अगले साल तक पंजाब के हर घरों में सस्ती और 24 घंटे बिजली प्रदान करना है। पिछली सरकारों की विफलताओं के विपरीत, जनता को सीधी राहत देने के लिए भगवंत मान सरकार की यह योजना एक तारीफ़ के काबिल पहल मानी जा रही है।
Roshan Punjab Scheme: भगवंत मान सरकार की ‘रोशन पंजाब’ योजना क्या है?
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार की शासन व्यवस्था देशभर में एक ऐसे मॉडल का गवाह बन रहा है, जिसने आम आदमी के जीवन से एक बड़े वित्तीय बोझ को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है। साथ ही प्रदेश के लोगों की रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा ठोस पहल भी की जा रही है। आज के समय में बिजली कटौती किसी भी राज्य या देश की तरक्की में रुकावट रही है। इसका असर इंडस्ट्री, फैक्ट्रियों, खेती, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, हॉस्पिटल और दूसरी संस्थाओं पर पड़ता है।
इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान की नेतृत्व में पंजाब में “रोशन पंजाब” योजना शुरू की गई है। उम्मीद है कि इस योजना के तहत प्रदेश की सरकार अगले साल तक अपने लक्ष्य हासिल कर लेगी। पूरे राज्य में पुराने मीटर और ढीले तारों को ठीक किया जा रहा है। मोहाली में 180 सीटों वाला अत्याधुनिक कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। भगवंत मान सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 5000 करोड़ का बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है। इसे पंजाब के इतिहास में पावर सेक्टर में सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट माना जा रहा है। इसका मकसद पंजाब के बिजली के सिस्टम को नई ताकत देना है, ताकि हर गांव और हर शहर में बिना किसी रुकावट के बिजली 24 घंटे पहुंच सके।
रोशन पंजाब योजना: पंजाब के लोगों को अब 24 घंटे बिजली!
भगवंत मान सरकार का यह ‘रोशन पंजाब’ योजना का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनकर उभर सकता है। इस योजना का उद्देश्य केवल पंजाब के घरों को रोशन करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की रीढ़ की हड्डी, यानी ‘अन्नदाता’ को भी मजबूत करने की दिशा में लाभकारी साबित हो सकता है। इस योजना के जरिए पंजाब में अब बिजली कटौती का झंझट खत्म होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने ‘रोशन पंजाब’ योजना के तहत आने वाले साल तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे लगातार और सस्ती बिजली देने का वादे को लेकर संक्लपित नजर आ रही है। पंजाब की मौजूदा सरकार के द्वारा इसे सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि पंजाब के हर घर, हर खेत और हर उद्योग को रोशन करने का मिशन के तौर पर देखा जा रहा है।
