Purnia Airport: बिहार लगातार तेजी से विकास करने वाला राज्य बन गया है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही पीएम मोदी ने बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। वहीं अब जल्द ही Purnia Airport का काम पूरा होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट से चार राज्यों के लिए फ्लाइट का संचालन शुरू हो जाएगा। इस एयरपोर्ट के बनने से सबसे ज्यादा सिमांचल के लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा आसपास के जिलों में बी जबरदस्त विकास होने की उम्मीद है।
Purnia Airport से जल्द इन राज्यों से शुरू होगा फ्लाइटों का संचालन
बता दें कि Purnia Airport शुरू होने से पहले ही इंडिगो और एयर इंडिया ने यहां से विमान से सेवा संचालित करने में दिलचस्पी दिखाई है। जानकारी के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट का संचालन शुरू होते ही 4 राज्यों के लिए विमान सेवा शुरू होंगी। जिसमे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद शामिल है। सबसे खास बात है कि इन चारों ही शहरों में बिहार के लोग बड़ी संख्या में काम करने के लिए जाते है। यानि यह साफ है कि पूर्णिया एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों की घंटों ट्रेवल करके पटना जानें की जरूरत नहीं होगी। इसके सााथ ही इंडिगो और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस कंपनियों ने इस पूर्णिया शहरों से फ्लाइट शुरू करने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई है।
पूर्णिया एयरपोर्ट का काम कब तक होगा पूरा?
पूर्णिया शहर के चूनापूर में हवाई अड्डा पर अंतरिम टर्मिनल समेत अन्य निर्माण कार्य से तेजी से चल रहा है. हालांकि यह कार्य संभवत 10 अगस्त तक पूरा होने की संभावना बताई जा रही है। सरकार की तरफ से पूर्णिया एयरपोर्ट की डेडलाइन 15 अगस्त 2025 की है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि सितंबर यानि नवरात्रि या दिवाली तक इस एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी इस Purnia Airport का उद्घाटन कर सकते है। वहीं इस एयरपोर्ट के शुरू होने से सीमांचल के जिले यानि किशनगंज, कटिहार, अररिया को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही यात्रियों को अब पटना एयरपोर्ट जानें की जरूरत नहीं होगी।