Home ख़ास खबरें Pappu Yadav का रौद्र रूप! चुनाव आयोग से तनतनी के बीच गार्ड...

Pappu Yadav का रौद्र रूप! चुनाव आयोग से तनतनी के बीच गार्ड को जड़ा जोरदार तमाचा, पारस हॉस्पिटल हत्याकांड में नीतीश सरकार पर बरसे

चुनाव आयोग से जारी तनातनी के बीच पूर्णिया सांसद Pappu Yadav ने पारस हॉस्पिटल में तैनात गॉर्ड को जोरदार तमाचा जड़ दिया है। सांसद पप्पू यादव पटना में हुई दर्दनाक हत्या और गोलीबारी का जिक्र कर बिहार सरकार पर जमकर बरसे हैं।

Pappu Yadav
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Pappu Yadav: गोलियों की गूंज से आज फिर पटना दहल उठा है। इसको लेकर पूर्णिया सांसद सरकार पर हमलावर हैं। पारस हॉस्पिटल में बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद चंदन मिश्रा नामक शख्स की मौत हो गई। इसके बाद सांसद पप्पू यादव मौके पर पहुंच गए। पूर्णिया सांसद ने अस्पताल में एंट्री करने की कोशिश की तभी गॉर्ड ने उन्हें रोक दिया। इस पर झल्ला उठे सांसद Pappu Yadav ने गॉर्ड को जोरदार तमाचा जड़ दिया। इस तमाचे की गूंज दूर तलक पहुंची है और जमकर चर्चा हो रही है। पप्पू यादव मौके पर पहुंचकर नीतीश कुमार की सरकार पर भी बरसे हैं। चुनाव आयोग से जारी तनातनी के बीच पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त होने का आरोप लगाकर जमकर निशाना साधा है।

पारस हॉस्पिटल हत्याकांड के बाद नीतीश सरकार पर बरसे Pappu Yadav

अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर पूर्णिया सांसद ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। पटना के शास्त्रीनगर नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार में स्थित पारस हॉस्पिटल में हुई गोलीबारी और हत्या के बाद Pappu Yadav मौके पर पहुंचे।

पूर्णिया सांसद ने कहा है कि “बिहार में पुलिस मुख्यालय के बगल में स्थित पारस हॉस्पिटल में दूसरे तल्ले पर चढ़ शूटर गोलियों से भून देता है। बिहार में महा गुNDAराज ADG मुख्यालय का बहाना, बिहार में अभी अपराध का मौसम है। मानसून तक खून बहता रहेगा! वह क्या कर सकते हैं बिहार में मई, जून, जुलाई हत्या करने का महीना है! चुल्लू भर पानी में डूब मरो सरकार।”

चुनाव आयोग से तनतनी के बीच पप्पू यादव ने अस्पताल में तैनात गार्ड को जड़ा तमाचा

मालूम हो कि बिहार में जारी वोटर आईडी सत्यापन के बीच पूर्णिया सांसद और चुनाव आयोग आमने-सामने हैं। पप्पू यादव ने बीते कल ही याचना के बजाय रण छेड़ने की बात कही थी। उसके ठीक बाद आज पटना के पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा की हत्या के बाद वो मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अस्पताल में तैनात गॉर्ड ने Pappu Yadav को अंदर जाने से रोका जिसके बाद गुस्साए सांसद ने गॉर्ड को जोरदार तमाचा जड़ दिया है। इसका दावा ‘फर्स्ट बिहार झारखंड’ चैनल की ओर से किया गया है। सांसद पप्पू यादव के इस रौद्र रूप की जमकर चर्चा हो रही है और उनके अतीत का जिक्र कर कई तरह की बातें कही जा रही हैं।

Exit mobile version