Pappu Yadav: बिहार की भूमि देश की आजादी से लेकर आपातकाल के दौर तक और फिर जनलोकपाल व अन्य मागों के लिए किए गए आंदोलन की गवाह रही है। इसी बिहार में अब एक बार फिर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है और वे BPSC के खिलाफ सड़कों पर हैं। बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ चल रहे अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को सांसद पप्पू यादव का समर्थन मिल रहा है। जनसुराज के नेता Prashant Kishor भी अभ्यर्थियों को समर्थन देने की बात कह रहे हैं। हालांकि, रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर का दाव उल्टा तब पड़ गया, जब प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ उनकी झड़प का Video सुर्खियों का विषय बना रहा है। बिहार में तीसरा मोर्चा खड़ा कर रहे इस नेता को पूर्णिया सांसद Pappu Yadav ने भी निशाने पर लिया है। सांसद ने PK की तुलना कुत्ता-बिल्ली से करते हुए बड़ी बात कह दी है।
BPSC के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच Pappu Yadav ने Prashant Kishor पर साधा निशाना
पूर्णिया सांसद और जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के बीच जुबानी जंग का क्रम जारी है। राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पीके पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी Video में सांसद Pappu Yadav को ये कहते सुना जा सकता है कि “किसका नाम लेते हो यार, कुत्ता-बिल्ली सबका।” दरअसल, Purnia MP प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के साथ मुख्य सचिव से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान वो अंदर हुई बात-चीत का सार मीडिया के सामने रख रहे थे।
पप्पू यादव ने बताया कि “बच्चों ने ही सारी चीजें डिफाइन करी हैं। मैनें सिर्फ दो बातों का जिक्र किया कि सीसीटीवी फुटेज मंगा लीजिए और मामले की जांच कीजिए। दूसरी बात मैनें कहा कि किसी बच्चे पर केस न होने दीजिए। मुख्य सचिव ने दोनों मांग को लेकर हमें आश्वस्त किया है।” इसी दौरान एक पत्रकार PK का जिक्र कुछ सवाल पूछना चाहता है। तभी पप्पू यादव बिफर उठते हैं और कहते हैं कि “क्या, किसका नाम लेते हो यार, कुत्ता-बिल्ली सबका।” ये कहते हुए सांसद आगे बढ़ जाते हैं। पटना में BPSC के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आया ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
Purnia MP पर प्रशांत किशोर ने लगाए गंभीर आरोप
प्रशांत किशोर ने बीते दिनों पूर्णिया सांसद Pappu Yadav पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ी बात कह दी थी। PK ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि “जिस दहलीज पर आप खड़े हैं इसी दहलीज पर खड़ा होकर चार बार प्रणाम कर मदद मांगने आए होंगे हमसे। फोटो खुद से ही जारी किए हैं, जाइए आर्काइव निकालकर देख लीजिए। ऐसे लोगों का क्या कहिएगा, शाम में कुछ और सुबह में कुछ।” Prashant Kishor के इसी बयान को लेकर सनसनी मची है और अब सांसद पप्पू यादव भी खफा नजर आ रहे हैं।