रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंRahul Gandhi: बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान PM Modi की...

Rahul Gandhi: बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान PM Modi की मां के लिए हुआ अभद्र भाषा का इस्तेमाल, BJP ने घेरा; कहा- ‘बेहद शर्मनाक’

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में कांग्रेस ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रही है। इसमें आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल समेत कई अन्य राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हो रही है। एक तरफ विपक्षी दल एकसाथ आकर महागठबंधन की ताकत दिखा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी दल खुद ही अपनी छवि खराब कर रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान PM Modi और उनकी दिवंगत मां के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया। पीएम मोदी की दिवंगत मां के लिए अभद्र टिप्पणी करने पर बीजेपी ने कांग्रेस ने माफी मांगने की मांग की है।

Rahul Gandhi को घेरते हुए भाजपा ने कहा- ‘यह पूरे देश के लिए भी एक शर्मनाक क्षण’

बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली के मंच से PM Modi और उनकी मां के लिए अनुचित शब्दों का उपयोग किया। ‘India Today’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी और उनकी मां के लिए जिस वक्त अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ, उस दौरान कांग्रेस के बड़े नेता मंच पर उपस्थित नहीं थे।

उधर, भाजपा ने कांग्रेस को घेरते हुए इसकी कड़ी निंदा की। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा। रविशंकर प्रसाद ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ‘राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए की गई अभद्र भाषा बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। यह घटना न केवल प्रधानमंत्री मोदी के मां के प्रति अपमानजनक है, बल्कि यह पूरे देश के लिए भी एक शर्मनाक क्षण है।’

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए BJP बोली- ‘गाली-गलौज की भाषा का जवाब बिहार की जनता जरूर देगी’

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने अपनी एक्स पोस्ट में आगे कहा,
‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एक गरीब मां के बेटे हैं, जिन्होंने संघर्ष और संस्कार से बेटे में राष्ट्रसेवा की भावना भरी और आज 140 करोड़ देशवासियों की सेवा पूरी तन मन से कर रहे हैं। उनकी माता जी के संस्कार और उनके जीवन के आदर्शों ने उन्हें एक सच्चे देशभक्त और दुनिया का लोकप्रियतम नेता बनाया है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नफरती और गाली-गलौज की भाषा का जवाब बिहार की जनता जरूर देगी। भारतीय सभ्यता, संस्कृति और परंपरा का सम्मान करने वाला व्यक्ति कभी भी ऐसे अभद्र भाषा का उपयोग नहीं कर सकता और न ही किसी को करने देगा।’

मालूम हो कि कांग्रेस नेता Rahul Gandhi विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में महागठबंधन की पकड़ मजबूत करने में जुटे हुए हैं। साथ में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कई अन्य दलों के नेता भी शामिल हो रहे हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories