गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरें'अडानी के लिए काम..,' प्रेसिडेंट ट्रंप के 'डेड इकॉनमी' रिमार्क का जिक्र...

‘अडानी के लिए काम..,’ प्रेसिडेंट ट्रंप के ‘डेड इकॉनमी’ रिमार्क का जिक्र कर PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, विदेश मंत्री को भी लपेटा

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन में गहमा-गहमी का दौर जारी है। ऑपरेशन सिंदूर पर ऐतिहासिक चर्चा के बाद विपक्ष अब अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के ‘डेड इकॉनमी’ रिमार्क का जिक्र कर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इस फेहरिस्त में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी फ्रंटफुट पर नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आज सदन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी केवल एक व्यक्ति के लिए काम करते हैं, वो हैं अडानी। इससे इतर Rahul Gandhi ने विदेश नीति को असफल बताते हुए एस जयशंकर को भी कटघरे में खड़ा किया है। राहुल गांधी ने अमेरिका, चीन और पाकिस्तान का जिक्र कर सरकार को निशाने पर लिया है।

डेड इकॉनमी रिमार्क का जिक्र कर PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi

वाशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस की इकॉनमी को ‘डेड’ बता दिया। इसके बाद भारत में सियासी पारा चढ़ गया। विपक्ष एक बड़ा मुद्दा बनाकर अब सरकार पर हमलावर है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसका जिक्र कर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। उनका कहना है कि “पीएम मोदी केवल एक व्यक्ति के लिए काम करते हैं। वो है अडानी। भारत-अमेरिका व्यापार सौदा होगा और पीएम मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे। आज भारत के सामने मुख्य मुद्दा यह है कि सरकार ने हमारी आर्थिक, रक्षा और विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है। वे इस देश को बर्बाद कर रहे हैं।”

अर्थव्यवस्था को लेकर सांसद Rahul Gandhi ने कहा है कि “प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है। हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था में है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक तथ्य कहा है। पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है। भाजपा ने अडानी की मदद करने के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है।”

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी लिया आड़े हाथों

विदेश नीति की असफलता का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी आड़े हाथों लिया है।

सदन में मीडिया से बात करते हुए Rahul Gandhi ने कहा कि “विदेश मंत्री भाषण देते हैं और कहते हैं कि हमारी विदेश नीति प्रतिभाशाली है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा है। जब आप अपना प्रतिनिधिमंडल दुनिया में भेजते हैं, तो कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता। वे इस देश को कैसे चला रहे हैं? पूरी तरह से भ्रम की स्थिति है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में ट्रंप और चीन का नाम नहीं लिया। पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जिन्होंने पहलगाम हमला किया, राष्ट्रपति ट्रंप उनके साथ लंच कर रहे हैं और वे कह रहे हैं कि हमें बड़ी सफलता मिली है।”

कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi आगे कहते हैं कि “मुख्य सवाल यह है कि ट्रंप ने 30-32 बार दावा किया है कि उन्होंने युद्धविराम किया। उन्होंने यह भी कहा कि 5 भारतीय जेट गिर गए। ट्रंप अब कहते हैं कि वह 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं? असली वजह क्या है? नियंत्रण किसके पास है?” सरकार के प्रमुख लोगों पर राहुल गांधी का यूं बरसना अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories