Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरें'नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल..,' Adani-Ambani के बहाने PM Modi...

‘नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल..,’ Adani-Ambani के बहाने PM Modi पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए Rahul Gandhi?

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र की धरती पर चुनावी दौर के बीच अडानी-अंबानी का जिक्र जमकर हो रहा है। आम तौर पर महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) के सहारे महायुति और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इसी क्रम में आज चुनावी दौरे के बीच अडानी-अंबानी का जिक्र किया है। राहुल गांधी ने आज अमरावती (महाराष्ट्र) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि “नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल कर अडानी-अंबानी के लिए रास्ता साफ किया।” राहुल गांधी के इस बयान को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

Maharashtra में चुनावी जनसभा के दौरान Rahul Gandhi का खास अंदाज

अमरावती में एक चुनावी (Maharashtra Elections 2024) जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) का जिक्र किया है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “आज किसी भी राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, क्योंकि देश के अरबपति चीन का माल यहां पर बेचते हैं।नोटबंदी और GST की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गईं, छोटे बिजनेस ख़त्म हो गए, जिनसे लोगों को रोजगार मिलता था। नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल कर अडानी-अंबानी के लिए रास्ता साफ किया। इसका नतीजा ये हुआ कि देश का सारा धन चंद अरबपतियों के हाथ में चला गया।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी से एक खास अपील की और कहा कि “आप देश के लिए रोजगार लाइए, देश में महंगाई कम कीजिए, किसानों को सही MSP दीजिए, मजदूरों की मदद कीजिए। आप अरबपतियों के लिए काम करना बंद कीजिए और देश की जनता के लिए काम करिए।”

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) ने लगाई वादों की झड़ी

शिवसेना (UBT), कांग्रेस और NCP (SP) ने महाराष्ट्र में वादों की झड़ी लगा दी है। महा विकास अघाड़ी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि राज्य में उनकी सरकार बनी तो महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए और फ्री बस सेवा उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा समानता की गारंटी के तहत जातिगत जनगणना होगी और 50% आरक्षण की सीमा हटाई जाएगी।

विपक्षी गठबंधन की ओर से ये भी ऐलान किया गया है कि राज्य में उनकी (MVA) सरकार बनने पर कुटुंब रक्षा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवा दिया जाएगा। वहीं कृषि समृद्धि योजना के तहत किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा और नियमित कर्ज चुकाने पर 50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। युवाओं को ध्यान में रखते हुए बेरोजगारों को हर महीने 4000 रुपये की मदद देने का वादा भी किया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories