Sunday, December 1, 2024
Homeख़ास खबरें'बटेंगे तो कटेंगे' पर क्या खुद बंट गया महायुति गठबंधन? Maharashtra में...

‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर क्या खुद बंट गया महायुति गठबंधन? Maharashtra में Ashok Chavan के साथ Ajit Pawar के बयान की चर्चा तेज

Date:

Related stories

Maharashtra New CM: दिल्ली में बैठकों का दौर खत्म, Devendra Fadnavis या Eknath Shinde पर सस्पेंस बरकरार! अब आगे क्या?

Maharashtra New CM: 29 नवंबर का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है। खबर है कि आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) मिल सकता है। इससे पहले मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकों का खूब दौर चला है।

Devendra Fadnavis या Eknath Shinde! Maharashtra में छिड़े संग्राम के बीच किसकी खुलेगी किस्मत? Shaina NC, Sanjay Raut ने दिए संकेत

Devendra Fadnavis: 'समंदर बंपर जीत की सुनामी लेकर लौटा है।' ऐसा महायुति की जीत के बाद कहा जा रहा है। महाराष्ट्र की सियासत में बीते दिनों खूब 'समंदर पॉलिटिक्स' हुई। इसकी वजह थे देवेन्द्र फडणवीस।

Eknath Shinde की सधी चाल, Ajit Pawar का समर्थन! क्या Devendra Fadnavis की नैया लग पाएगी पार? जानें Maharashtra का समीकरण

Eknath Shinde: महाराष्ट्र की राजनीति में 'शोले' फिल्म का जिक्र हो रहा है। तर्क दिया जा रहा है कि शोले फिल्म में दो दोस्त थे। हालांकि, महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में तीन (फडणवीस, शिंदे, अजित पवार) हैं।

Devendra Fadnavis vs Eknath Shinde: 132 सीट जीतकर भी BJP क्यों है साइलेंट? महायुति का Maharashtra में भविष्य क्या?

Devendra Fadnavis vs Eknath Shinde: 'सियासत की बुलंदी पर यकीं इतना नहीं करतें। ये कुर्सी हैं बदलने में जरा सी देर लगती है।' ये पंक्तियां महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता के दावेदारों के ताजा हालात को बयां कर रही हैं। चुनावी नतीजे आ चुके हैं और सामने है सत्ता (मुख्यमंत्री) की कुर्सी।

Devendra Fadnavis: CM, डिप्टी सीएम या BJP अध्यक्ष? Assembly Elections Maharashtra में जीत के बाद फडणवीस का भविष्य क्या?

Devendra Fadnavis: चुनावी प्रचार के दौरान नागपुर साउथ-वेस्ट सीट पर एक बात कही जा रही है। प्रचारकों ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि 'आप विधायक नहीं बल्कि महाराष्ट्र का सीएम चुनेंगे।'

Maharashtra Elections 2024: “एक राज्य के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र आते हैं और कहते हैं ‘बटेंगे तो कटेंगे।’ हमने कहा ऐसे नारे यहां नहीं चलेंगे क्योंकि महाराष्ट्र अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करता है।” ऐसा कहना है एनसीपी (AP) चीफ महायुति का अभिन्न अंग माने जाने वाले अजित पवार (Ajit Pawar) का। ‘बटेंगे तो कटेंगे‘ नारे पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी पारा तेजी से चढ़ता नजर आ रहा है।

टिप्पणीकारों की मानें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) से पहले इस स्लोगन पर महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) खुद बंटती नजर आ रही है। कभी अजित पवार, कभी पंकजा मुंडे तो कभी बीजेपी नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) खुल कर इस नारे की मुखालफत करते नजर आ रहे हैं। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक है? क्या यूपी से निकला ‘बटेंगें तो कटेंगे’ नारा महाराष्ट्र के लिए गेमचेंजर साबित होगा? ऐसे में आइए हम आपको सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं।

Maharashtra Elections 2024- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर Ajit Pawar का सख्त रुख

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा दिए ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे की आलोचना खुद बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के नेता कर रहे हैं। ताजा वाकया अजित पवार (Ajit Pawar) से जुड़ा है। अजित पवार ने स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे की भर-भरकर आलोचना की। इससे ये स्पष्ट नजर आ रहा है कि इस नारे पर महायुति गठबंधन खुद बंट गया है।

अजित पवार का कहना है कि ”हम सभी ने इसका विरोध किया है। किसी ने मुझे बताया कि बीजेपी (BJP) की पंकजा मुंडे ने भी इस नारे का विरोध किया है। एक राज्य के मुख्यमंत्री यहां आते हैं और कहते हैं ‘बटेंगे तो कटेंगे।’ हमने कहा कि ऐसे नारे यहां नहीं चलेंगे क्योंकि महाराष्ट्र अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करता है। मुझे नहीं पता कि इस पर देवेंद्र जी का क्या जवाब है लेकिन हमें ‘कटेंगे, बटेंगे’ बिल्कुल पसंद नहीं है।”

Ashok Chavan और Pankaja Munde भी जता चुके हैं आपत्ति

‘बटेंगे तो कटेंगें’ नारे की मुखालफत महाराष्ट्र में तेजी से की जा रही है। पूर्व सीएम और बीजेपी के नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने भी बीते दिन इस नारे पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि “इसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है। यह नारा सही भी नहीं है और मुझे नहीं लगता कि लोग भी इसे पसंद करेंगे। व्यक्तिगत रूप से कहूं तो मैं ऐसे नारों के पक्ष में नहीं हूं।”

बीजेपी एमएलसी पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने भी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे की जमकर मुखालफत की थी। उन्होंने कहा था कि “हमें विकास पर काम करना चाहिए। एक नेता का काम इस भूमि पर प्रत्येक जीवित व्यक्ति को अपना बनाना है। इसलिए, हमें महाराष्ट्र में ऐसा कोई विषय लाने की आवश्यकता नहीं है।”

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पर कहां फंस रहा मामला?

महायुति में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे के अलावा मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी मामला फंसता नजर आ रहा है। अजित पवार और देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने पहले स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा परिणाम आने के बाद चुना जाएगा। दूसरी तरफ शिवसेना (शिंदे गुट) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को फिर से सीएम पद का चेहरा मान रही है। एनसीपी की ओर से अजित पवार तो बीजेपी के आम कार्यकर्ता देवेन्द्र फडणवीस की दावेदारी पर बात कर रहे हैं। ऐसे में इस गंभीर मसले पर भी महायुति गठबंधन में तकरार होने की खबर है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories