Thursday, May 1, 2025
Homeख़ास खबरेंजाति जनगणना के सहारे BJP को धराशायी करने की जुगत में Rahul...

जाति जनगणना के सहारे BJP को धराशायी करने की जुगत में Rahul Gandhi! तेलंगाना OBC Reservation को लेकर साधा निशाना, जानें क्या कहा?

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: बीजेपी को घेरने में जुटे राहुल गांधी जाति जनगणना के रूप में नया हथियार ले आए हैं। कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने ओबीसी आरक्षण का दायरा बढ़ाने का ऐलान क्या किया, कि राहुल गांधी फूले नहीं समा रहे हैं। बीजेपी का नाम लिए बगैर नेता प्रतिपक्ष ने इशारों-इशारों में ही सत्तारुढ़ दल को निशाने पर लिया है। Rahul Gandhi ने कहा है कि तेलंगाना ने रास्ता दिखा दिया है, यही पूरे देश की जरूरत है। भारत में जाति जनगणना हो कर रहेगी, हम करवाकर रहेंगे। बता दें कि BJP जाति जनगणना को लेकर बैकफुट पर नजर आती है और आम तौर पर इस मुद्दे पर बोलने से बचती है। यही वजह है कि अब Congress की तेलंगाना सरकार द्वारा लिए फैसले को राहुल गांधी मिसाल के तौर पर पेश करने का काम कर रहे हैं।

जाति जनगणना के सहारे BJP को धराशायी करने की जुगत में Rahul Gandhi!

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में OBC आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा कर दिया है। राज्य में वैज्ञानिक तरीके से हुई जातिगत गिनती से मिली OBC समुदाय की वास्तविक संख्या स्वीकार की गई और शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में 42% आरक्षण का बिल पारित किया गया है। सामाजिक न्याय की दिशा में यह वाकई एक क्रांतिकारी कदम है जिसके द्वारा राज्य में आरक्षण पर से 50% की दीवार भी गिरा दी गई है।”

Rahul Gandhi आगे लिखते हैं कि “जातिगत सर्वेक्षण के डेटा से हर समुदाय के सामाजिक और आर्थिक हालात का विश्लेषण कर ऐसी नीतियां बनाई जाएंगी जिनसे सबकी बेहतरी सुनिश्चित हो। तेलंगाना सरकार ने इसके लिए एक इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ग्रुप भी बनाया है। मैं लगातार कह रहा हूं कि X-ray – यानी जातिगत जनगणना – से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक़ मिल सकता है। तेलंगाना ने रास्ता दिखा दिया है, यही पूरे देश की ज़रूरत है। भारत में जाति जनगणना हो कर रहेगी, हम करवाकर रहेंगे।” Rahul Gandhi सत्तारुढ़ दल का नाम लिए बगैर जाति जनगमना के सहारे बीजेपी को धराशायी करने की जुगत में लग गए हैं।

OBC Reservation को लेकर तेलंगाना सरकार का बड़ा ऐलान

सीएम रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए स्पष्ट किया है कि तेलंगाना में ओबीसी की आबादी 56.36 प्रतिशत है। सीएम Revanth Reddy ने ऐलान किया है कि शिक्षा, नौकरी, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में ओबीसी वर्ग के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने का संकल्प लिया जा रहा है। Telangana Caste Census को कांग्रेस राजनीतिक हथियार के रूप में प्रस्तुत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधने की जुगत में लग गई है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories