Anta Election Result 2025: राजस्थान की बहुचर्चित अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे चुनाव आयोग आज जारी करेगा। इस सीट पर 11 नवंबर को मतदान हुआ था। रिकॉर्ड 80% वोटिंग हुई थी। इस सीट पर बेहद रोमांचक त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा था। सबकी निगाहें अंता विधानसभा चुनाव परिणाम पर टिकी हैं। बारां पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में मतगणना शुरू हो गई है। अब कुछ ही मिनटों में ईवीएम में बंद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सामने आ जाएगा।
Anta Election Result 2025: अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू
आपको बता दें कि राजस्थान में अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा है। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के मैदान में उतरने से अंता विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। अंता विधानसभा सीट का नतीजा अब राजस्थान के सभी दिग्गजों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। इसके पीछे की वजह यह है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और अन्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंता विधानसभा सीट के लिए प्रचार कर चुके हैं। अशोक गहलोत से लेकर सचिन पायलट तक, कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी जनता को अपनी ओर मोड़ने की पूरी कोशिश की है।
अंता विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2025: महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों से ज़्यादा
अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अब से कुछ ही मिनटों के बाद रुझान आने शुरू हो जाएँगे और दोपहर तक स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस सीट पर हुए उपचुनाव में 2.28 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से ज़्यादा ने मतदान किया है। इतना ही नहीं, बल्कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से ज़्यादा रहा है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अलावा, अंता उपचुनाव परिणाम 2025 डीएनपी इंडिया हिंदी पर भी देखे जा सकते हैं, जहाँ विस्तृत जानकारी खबरों के जरिए उपलब्ध होगी।






