DCE Rajasthan UG Merit List 2025: अगर आपने भी राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में स्नातक की पढ़ाई के लिए आवेदन किया था, तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, अभी कुछ वक्त पहले ही कॉलेज शिक्षा विभाग ने प्रथम वर्ष की DCE Rajasthan UG Merit List 2025 जारी की है। इसे लेकर छात्रों में खुशी की लहर है। लेकिन इन सबके बीच बड़ी बात यह है कि क्या आपका नंबर पहली मेरिट सूची में आया या आपको अभी और इंतज़ार करना होगा। इन सवालों के जवाब जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें।
DCE Rajasthan UG Merit List 2025 कहां करें चेक?
आपको बता दें कि राजस्थान के सभी सरकारी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों के विभिन्न संकायों में प्रवेश के लिए यूजी पार्ट- I की मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट dceapp.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है। जहाँ से आवेदक अपना नाम और क्रमांक देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए छात्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। साथ ही, अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि भी दर्ज करनी होगी। इसके बाद, प्रथम वर्ष की पहली मेरिट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
दस्तावेज़ और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आज
मालूम हो कि अगर आपने Rajasthan के किसी भी सरकारी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है, तो इन बातों का ध्यान रखें। सबसे पहले यह जान लें कि आज यानी 11 जुलाई को ई-मित्र पर दस्तावेज़ सत्यापन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है। ऐसे में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से पहले सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लें। अन्यथा, उनका प्रवेश रद्द होने की संभावना है।
DCE Rajasthan UG Merit List 2025 कैसे डाउनलोड करें?
- आधिकारिक वेबसाइट dceapp.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर “UG Admission 2025-26 Merit List” लिंक पर क्लिक करें।
- विद्यार्थी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- स्क्रीन पर अपना स्कोर और नाम चेक करें।
- अंत में स्क्रीनशॉट या मेरिट लिस्ट को सेव कर रख लें।