Delhi Mumbai Expressway: अगर आपको कहा जाए कि भारत में एक एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो रहा है, जहां कार पार्किंग के साथ हेलीकॉप्टर की पार्किंग भी मौजूद है, और वहां से उड़ानें संचलित की जाएगी। यह सुनकर थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन यह सच है। दरअसल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का लगभग 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि राजस्थान के अलवर जिले के पिनान रेस्ट एरिया के 125 किमी हिस्से में हेलीपैड बनाया गया है। यानि एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों के साथ-साथ हेलिकॉप्टर की भी आवाजाही रहेगी। जो अपने आप में एक अनोखा अनुभव होगा। चलिए आपको बताते है कि अलवर जिले के लिए यह कैसे गेमचेंजर साबित होगा। साथ ही किन लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
Delhi Mumbai Expressway पर उड़ान भरेगा हेलिकॉप्टर
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलवर जिले के पिनान रेस्ट एरिया के 125 किमी हिस्से में हेलीपैड बनाया गया है। जहां एक साथ 8 हेलीकॉप्टर की पार्किंग की जा सकेगी। सबसे खास बात है कि इस रेस्ट एरिया में यात्रियों को रेस्ट रूम, होटल, रेस्टोरेंट मॉल समेत कई सुविधाएं मिलेगी। बताते चले कि इसकी सुविधा बुक योर हेलीकॉप्टर कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर होने वाली दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तुरंत सुविधा प्रदान करना है। हेलीकॉप्टर की मदद से घायलों को महज कुछ मिनटों में ही अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। आए दिन एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट की खबरे आती है और इसमे कई लोगों की मौत भी हो जाती है। माना जा रहा है कि इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकेगी।
यात्रियों को ट्रैवल का मिलेगा डबल डोजॉ
हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद घायलों को मदद तो मिलेगी ही, साथ ही कंपनी दूसरे चरण में राजस्थान पर्यटना विभाग के साथ मिलकर यात्रियों को हवाई सफर प्रदान करेगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कंपनी सरिस्का, अरावली पहाड़ी समेत कई ऐतिहासिक धरोहरों और दर्शनीय स्थलों की हैलीकॉप्टर की मदद से सैर कराएगी। इससे अलवर और आसपास के शहरों का कायाकल्प तो होगा ही, साथ ही राज्य की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि अब दिल्ली-एनसीआर के लोग राजस्थान के खूबसूरत पर्यटन स्थल गाड़ियों के बजाय हेलीकॉप्टर से घूम सकेंगे। यानि पैसेंजर्स को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर जल्द ट्रैवल का डबल डौज मिलने जा रहा है।






