Sunday, December 1, 2024
Homeख़ास खबरेंMukhyamantri Kanyadan Yojana के तहत राजस्थान सरकार बेटियों को दे रही है...

Mukhyamantri Kanyadan Yojana के तहत राजस्थान सरकार बेटियों को दे रही है इतने हजार रूपये की धनराशि, जानें क्या है योजना की पात्रता?

Date:

Related stories

Mukhyamantri Kanyadan Yojana: राज्यों सरकारों द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें कन्याओं की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी तक, राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाओं के तहत एक तय धनराशि प्रदान की जाती है। एक ऐसी ही योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए चलाई जा रही है, जिसका नाम है Mukhyamantri Kanyadan Yojana, चलिए आपको बताते है योजना से जुड़ी सभी अहम जानकारी और इसकी पात्रता।

क्या है Mukhyamantri Kanyadan Yojana?

बता दें कि Mukhyamantri Kanyadan Yojana समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की लड़कियों की शादी को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत सरकार पात्र परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की लड़कियों की शादी को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत सरकार पात्र परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। बता दें कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 31 से लेकर 51 हजार रूपए तक की धनराशि प्रदान की जाती है। जिसमें गहने, कपड़े और अन्य संबंधित खर्च शामिल हैं।

क्या है Mukhyamantri Kanyadan Yojana के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए दुल्हन का परिवार राजस्थान का निवासी होना चाहिए और दुल्हन की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए और उनके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं होना चाहिए। दुल्हन को भी 10वीं कक्षा की शिक्षा पूरी करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के फायदें

●Mukhyamantri Kanyadan Yojana के कार्यान्वयन की समीक्षा जिला स्तर पर की जाएगी और हर 3 महीने में एक समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

●राज्य सरकार लड़की की शादी के समय पात्र लाभार्थियों को 31000 रूपये से 51000 रूपये
की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

●योजना में लगभग 24 करोड़ रूपये की बचत के प्रावधान को मंजूरी दी गई है। यदि राज्य की लड़कियां 10वीं पास करती हैं तो सरकार उनकी शादी के समय 51 हजार रूपये की राशि प्रदान करेगी।

बता दें कि इस योजना का लाभ उनकों ही मिलेगा जो इस योजना के लिए प्राप्त होंगे। वहीं इसे अप्लाई करने के करने के लिए व्यक्ति को इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Latest stories