Mukhyamantri Rajshri Yojana: राजस्थान सरकार राज्य में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिनसे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। इसी सिलसिले में राज्य सरकार बेटियों को समाज में बराबरी का हक दिलाने और उनकी शिक्षा को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना का संचालन कर रही है। यह योजना राजस्थान सरकार ने 1 जून 2016 को शुरू की थी। इस योजना के तहत लड़कियों को जन्म से ही आर्थिक मदद दी जाती है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मकसद राज्य में लैंगिक असमानता को कम करना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना और बिटियां को उनकी शिक्षा पूरी करने में मदद करना रहा है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत कितना मिलता है लाभ? – Mukhyamantri Rajshri Yojana
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बिटियां के जन्म पर पहली किस्त के तौर पर 2500 रुपये दिए जाते हैं। हालांकि, यह इस शर्त पर मिलता है कि बच्ची का जन्म किसी सरकारी या रजिस्टर्ड प्राइवेट हेल्थकेयर फैसिलिटी में हुआ हो। इस सरकारी योजना के अनुसार जब बिटियां एक साल की हो जाती है और सभी ज़रूरी टीके लग जाते हैं, तो उसे 2500 रुपये की दूसरी आर्थिक मदद मिलती है। तीसरी किस्त के तौर पर लगभग 4000 रुपये तब दी जाती है जब लड़की सरकारी स्कूल में पहली क्लास में दाखिला लेती है।
बता दें कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत चौथी क्लास में आने पर बिटियां को 5000 रुपये मिलते हैं। जब वह दसवीं क्लास में आती है, तो उसे 11000 रुपये दिए जाते हैं। सबसे बड़ी किस्त, लगभग 2500 रुपये की उसे 12वीं क्लास की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी करने पर दी जाती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत लड़कियों को जन्म से लेकर 12वीं क्लास पूरी करने तक उनके बैंक अकाउंट में कुल 50000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि मिलते हैं। यह राशि 6 अलग-अलग किस्तों में सीधे बिटियां के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए कैसे करें आवेदन?
मालूम हो कि राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री राजश्री योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आवेदन प्रकिया पूरा करना होगा। यह चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट या राज्य सरकार से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिए आसानी से एप्लीकेशन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लेकर आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज की भी ज़रूरत होती है। भामाशाह कार्ड या आधार कार्ड आवेदक के पास होना ज़रूरी है। बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट भी आवश्क है। इसके अलावा मां-बच्चे का हेल्थ कार्ड भी आवेदन के वक्त जरुरी है। अगली किस्तों के लिए, स्कूल एडमिशन सर्टिफिकेट आवेदक के पास होना आवश्यक है।






