PM Awas Yojana: पक्के मकान का सपना संजोकर रखने वाले उन हजारों लोगों को जल्द ही तोहफा मिलने वाला है। खबरों की मानें तो नए साल से पहले ही उत्तर भारत के राजस्थान में 18500 आवेदकों के खाते में पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत घर बनाने के लिए धनराशि जारी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा 23 दिसंबर को दोपहर 1 बजे मेड़ता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डीबीटी के माध्यम से 100 करोड़ रुपए की धनराशि 18500 लाभार्थियों के खाते में जारी कर सकते हैं। ये सभी लाभार्थी आवेदकों की श्रेणी में शामिल हैं जिन्होंने पक्के मकान का सपना लिया पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन किया था। ऐसे में आइए हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से आप फटाफट लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
राजस्थान में हजारों लाभार्थियों के खाते में आएंगे 100 करोड़!
खबरों के मुताबिक 23 दिसंबर के दिन पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवेदन करने वाले 18500 आवेदकों को खुशखबरी मिल सकती है। इस दिन सीएम भजनलाल शर्मा डीबीटी के माध्यम से कुल 100 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर सकते हैं जो 18500 लाभार्थियों के खाते में जाएगी। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को प्राथमिकता मिल सकती है। यदि आपका नाम 23 दिसंबर को जारी होने वाली सूची में नहीं आता है, तो परेशान न हों। संभव है कि अगली सूची में आपका नाम आ जाए। मालूम हो कि राजस्थान में पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 2497121 का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 2435942 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सरकार की ओर से 2433490 पीएम आवास को मंजूरी भी मिल चुकी है।
लाभार्थी ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम
सरकार की ओर से जारी होने वाली लाभार्थी सूची में नाम चेक करना आसान है। यदि आपको भी पीएम आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत जारी होने वाली किस्त का इंतजार है, तो इस प्रक्रिया के तहत फटाफट अपना नाम चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण के आधिकारिक पोर्टल pmayg.dord.gov.in पर जाएं। इसके बाद स्टेकहोल्डर्स टैब में IAY/PMAYG Beneficiary लिंक पर क्लिक करें। तत्पश्चात पीएम आवास का फॉर्म भरने के वक्त मिले रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज कर कैप्चा कोड डालें। इसके बाद सबमिट विकल्प को चुनें। सबमिट करते ही लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं इसकी स्पष्ट जानकारी मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीम पर दिख जाएगी।






