Tuesday, May 20, 2025
Homeपॉलिटिक्सराजस्थान के इस 'योगी' की चर्चाओं से चढ़ा सियासी पारा, जानें CM...

राजस्थान के इस ‘योगी’ की चर्चाओं से चढ़ा सियासी पारा, जानें CM की रेस में कौन से नाम बरकरार

Date:

Related stories

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में भाजपा ने लंबे समय से चली आ रही रिवाज के तहत विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल कर ली है। ताजा जानकारी के अनुसार भाजपा पूर्ण बहुमत के आंकड़े को पार करने के साथ सरकार बनाने की तैयारी में जुटी है। हालाकि पार्टी के समक्ष अब सबसे बड़ी चुनौती है सूबे के लिए नए निजाम (मुख्यमंपत्री) को चुनना। सूबे में सीएम फेस के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है। उनमें से एक है ‘राजस्थान के योगी’ कहे जाने वाले महंत बालकनाथ का नाम। बता दें कि महंत बालकनाथ राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से सांसद हैं और उन्हें इस विधानसभा चुनाव में तिजारा सीट से चुनाव लड़ाया गया था। उन्होंने तिजारा से जीत हासिल कर सीएम फेस के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल व अन्य नामों के साथ सीएम फेस की चर्चा में हैं।

कौन हैं महंत बालकनाथ?

राजस्थान के अलवर लोकसभा सीट से सांसद बाबा बालकनाथ भाजपा के फायर ब्रांड नेताओं में से एक हैं। उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तर्ज पर राजस्थान का योगी भी कहा जाता है। बता दें कि महंत बालकनाथ ने विधानसभा चुनाव 2023 में तिजारा की सीट से जीत दर्ज की है। वहीं अलवर लोकसभा के साथ राजस्थान के अन्य हिस्सों में भी उनकी पकड़ ठीक-ठाक मानी जाती है। शायद यही वजह है कि उन्हें सीएम फेस के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक माना जा रहा है।

इन नामों पर भी हो रही चर्चा

राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से सीएम फेस को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। बता दें कि सूबे में नए मुख्यमंत्री के लिए वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा, पूर्व सीएम राजे को एक बार फिर राजस्थान की कमान सौंप सकती है। हालाकि उनके चेहरे पर चुनाव ना लड़ने से थोड़ी असमंजस की स्थिति बरकरार है। इसके अलावा विद्याधर नगर से विधायक चुनी गईं दीया कुमारी के नाम को लेकर भी चर्चा जोरों पर हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी यूपी के तर्ज पर ही तिजारा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए महंत बालकनाथ को सीएम बना सकती है। इसके साथ ही पार्टी के दो अन्य शीर्ष नेता अर्जुन राम मेघवाल व गजेन्द्र सिंह शेखावत के नाम को लेकर भी जोरों की चर्चा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories