सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंरिहान, सोहेल, अरमान..बेरहमों ने एक न सुनी! जानें कैसे राजस्थान में हिंदू...

रिहान, सोहेल, अरमान..बेरहमों ने एक न सुनी! जानें कैसे राजस्थान में हिंदू लड़कियों को फंसाकर ‘Love Jihad’ को अंजाम देते थे आरोपी?

Date:

Related stories

Rajasthan Love Jihad: राजस्थान के ब्यावर जिले में एक ऐसे गिरोह का पता चला है जिसमें बेरहम मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया जाता था। ये बेरहम लड़के युवतियों को फंसाकर उनका शारीरिक शोषण करते थे। राजस्थान लव जिहाद के नाम से सुर्खियां बटोर रहे इस मामले में मानवतका को शर्मसार करते हुए सभी को झकझोर कर रख दिया है। युवतियों के बार-बार मना करने और डांटने-फटकारने पर भी रिहान, सोहेल, अरमान व अन्य आरोपियों का आतंक जारी रहा। स्थानीय पुलिस ने Rajasthan Love Jihad कांड में एक्शन लेते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई को रफ्तार दी है।

Rajasthan Love Jihad भोली-भाली हिंदू लड़कियों को फंसाते थे आरोपी!

राजस्थान लव जिहाद कांड के नाम से सुर्खियां बटोर रहे प्रकरण में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में एक गिरोह हिंदू लड़कियों को फंसा रहा था। आरोप है कि सोहेल, रिहान, अरमान, जावेद, करीम, फैजान समेत अन्य कई मुस्लिम युवकों द्वारा इन लड़कियों का यौन शोषण किया गया। आरोपी Rajasthan Love Jihad कांड को अंजाम देकर हिंदू लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते थे। इस पूरे गिरोह के पास युवतियों के अश्लील फोटो और वीडियो थे जिसे दिखाकर युवतियों को ब्लैकमेल किया जाता था। इसके अलावा पैसे, गाड़ी, खिलौने आदि का प्रलोभन देकर भी युवतियों को फंसाया जाता था। राजस्थान लव जिहाद से जुड़े प्रकरण ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

‘लव जिहाद’ को अंजाम देने वालों पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला

हिंदू लड़कियों के साथ ‘लव जिहाद’ को अंजाम देने वाले आरोपियों पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। स्थानीय एसएचओ करण सिंह ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ मोबाइल देकर देह-शोषण का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के आधार पर 7 आरोपी हिरासत मे हैं और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि Rajasthan Love Jihad प्रकरण में किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाएगा। हिंदू लड़कियों के साथ यौन हिंसा को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर एक नजीर पेश की जाएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories