Saturday, February 8, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरRajasthan में नौकरियों की बौछार! क्या यहां होने जा रही हैं 10...

Rajasthan में नौकरियों की बौछार! क्या यहां होने जा रही हैं 10 लाख भर्तियां? CMO ने पोस्ट कर दी ये जानकारी…

Date:

Related stories

Rajasthan News: राजस्थान की मौजूदा भजनलाल सरकार राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभी विभागों के कामकाज पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसलिए, राज्य तेजी से तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। हाल के दिनों में Bhajan Lal सरकार की ओर से राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली गई थीं।

जिनमें परिवहन आदि जैसे विभाग शामिल हैं। वहीं, इन सबके बीच एक बार फिर Rajasthan के युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी के अवसर मिलने की संभावना जगी है, वो भी अपने गृह राज्य में। इसके पीछे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बेहतरीन काम और राज्य के विकास के लिए उनकी समर्पित सोच है।

राजस्थान में Jobs की बहार

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने में राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर में Rising Rajasthan Global Investment Summit-2024 का आयोजन किया गया था। जो तीन दिनों तक चला था। इस समिट का मकसद Rajasthan में निवेश को बढ़ावा देना था। इसमें देश-विदेश की कंपनियों और उद्यमियों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। वहीं, अब CMO राजस्थान के ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी शेयर की गई है।

गौरतलब है कि CMO राजस्थान के एक्स हैंडल से जारी पोस्टर के कैप्शन में लिखा है कि, “निजी और सरकारी क्षेत्र में कुल मिलाकर 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे”। वहीं, इस पोस्टर में लिखा है कि, “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के जरिए निजी कंपनियों और उद्यमियों के साथ करीब 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू प्रस्ताव किए गए हैं, जिससे निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस प्रकार निजी और Government क्षेत्र में कुल मिलाकर 10 लाख Jobs के अवसर उपलब्ध होंगे”।

CM भजनलाल शर्मा की अपेक्षाएं

मालूम हो कि इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राजस्थान के मुख्यमंत्री Bhajan Lal Sharma ने कहा, ”हम 5 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वर्तमान सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। राइजिंग राजस्थान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें न केवल उम्मीद है बल्कि पूरा विश्वास है कि यह समिट विकसित भारत और विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में सफल होगी। हमने राज्य बजट में पूंजीगत व्यय को पिछले बजट की तुलना में 65% तक बढ़ाया है। ताकि Rajasthan का तेजी से विकास हो सके।”

ये भी पढ़ें: Uniform Civil Code में क्या प्रतिबंधित है? आवेदन करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो पछताना पड़ेगा

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories