Monday, February 17, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरNBEMS ने FMGE-December 2024 का परिणाम किया जारी, ऐसे करें चेक

NBEMS ने FMGE-December 2024 का परिणाम किया जारी, ऐसे करें चेक

Date:

Related stories

FMGE Result December 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा दिसंबर 2024 के परिणाम को जारी कर दिया है। इन रिजल्ट को देखने के लिए अभ्यर्थियों को NBEMSके आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर विजिट करना होगा। एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी रिजल्ट में अभ्यर्थियों के पास होने का स्टेटस और रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में रोल नंबर, एप्लीकेशन आईडी आदि शामिल हैं।

इसके अलावा अहम बात यह है कि उम्मीदवार 27 जनवरी 2025 के बाद आधिकारिक वेबसाइट से FMGE 2024 का व्यक्तिगत स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी के पहचान सत्यापन और क्रेडेंशियल सत्यापन के बाद ही FMGE पास सर्टिफिकेट मिलेगा। इसके अलावा इस परीक्षा परिणाम के सर्टिफिकेट वितरण से जुड़ा एक अलग कार्यक्रम आयोजित करने की बात NBEMS के द्वारा कही गई है।

FMGE 2024 रिजल्ट देखने की प्रकिया

  • अभ्यर्थी सबसे पहले natboard.edu.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध व्हाइट न्यू सेक्शन में FMGE 2024 Result पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ फॉर्मेट में एक नई विंडो खुलेगी।
  • अब इसमें अपना रोल नंबर और परीक्षा पास करने की स्थिति देखें।
  • अब अभ्यर्थी होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट की कॉपी सेव कर लें।

FMGE 2024 के एक प्रश्नपत्र में टेक्निकल फॉल्ट

आपको बता दें कि FMGE दिसंबर 2024 के प्रश्न पत्र में एक सवाल तकनीकी रूप से गलत पाया गया है। यह जानकारी विषय विशेषज्ञों ने साझा की है। विशेषज्ञों के अनुसार इस प्रश्न पत्र की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थियों को उक्त प्रश्न के लिए पूरे अंक दिए जाएंगे। अभ्यर्थी 27 जनवरी 2025 के बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

मालूम हो कि अभ्यर्थी FMGE दिसंबर 2024 के स्कोरकार्ड का इस्तेमाल स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं कर पाएंगे। यह बात NBEMS की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कही गई है। इसके अलावा विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और FMGE दिसंबर 2024 से जुड़ा नोटिफिकेशन पढ़ें।

ये भी पढ़ें: JEE Mains Admit Card 2025 पर आई बड़ी खबर! प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय इन बातों को न करें इग्नोर; जानें महत्वपूर्ण डिटेल

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories