Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यराजस्थान में 29 जून को 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' का आयोजन, जानें क्या...

राजस्थान में 29 जून को ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन, जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां?

Date:

Related stories

Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार, लगातार व्यापक स्तर पर आयोजन कराती है जिससे की सूबे की जनता से संवाद स्थापित किया जा सके। इसी क्रम में राज्य के विभिन्न विभागों में नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारियों के उत्साह-वर्धन हेतु ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।

राजस्थान सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ पूरे प्रदेश में 29 जून को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा नव नियुक्त राजकीय कर्मचारियों का उत्साह-वर्धन करेंगे और कार्मिकों से संवाद स्थापित करेंगे। इस आयोजन को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह से तैयारी में है और संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन

राजस्थान में 29 जून को ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन होना है। इस खास आयोजन को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है।

शासन की ओर से मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सचिवालय में “मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली है और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस रोजगार उत्सव का आयोजन जयपुर में मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। वहीं जनपद स्तर पर ‘रोजगार उत्सव’ आयोजन के लिए स्थान का चयन जिला प्रशासन करेगा। राजस्थान सरकार इस आयोजन को लेकर सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

CM रोजगार उत्सव आयोजन का लक्ष्य

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजन के जरिए सीएम भजनलाल शर्मा राजकीय कर्मचारियों से संवाद करेंगे। वहीं इस दौरान सीएम राज्य के विभिन्न विभागों में नव नियुक्त कार्मिकों का उत्साह-वर्धन भी करेंगे।

सरकार का कहना है कि ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ राज्य सरकार के रोजगार प्रदान करने के प्रयास का परिणाम है। इस आयोजन से राज्य की जनता को संदेश जाएगा कि राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी उपलब्ध करा रही है। CM रोजगार उत्सव आयोजन में उपस्थित सभी कार्मिकों को उपस्थिति प्रमाण पत्र के अलावा वेलकम किट का वितरण भी किया जाएगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories