शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP के बाद अब राजस्थान में 'भर्ती अभियान' को मिलेगी रफ्तार! CM...

UP के बाद अब राजस्थान में ‘भर्ती अभियान’ को मिलेगी रफ्तार! CM भजनलाल शर्मा की समीक्षा बैठक से मिले अहम संकेत; जानें डिटेल

Date:

Related stories

राजस्थान में दुरुस्त हो रही परिवहन व्यवस्था, रोडवेज बेड़े में शामिल हुई कई नई बसें; जानें कैसे यात्रियों को मिलेगा लाभ?

Rajasthan News: राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार राज्य में कृषि से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं परिवहन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी है। ताजा जानकारी के अनुसार राजस्थान (Rajasthan News) सरकार ने परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है और रोडवेज के बेड़े में सुपर एक्सप्रेस ब्लू लाइन बीएस-6 श्रेणी की 5 नई बसों को शामिल किया है।

Rajasthan News: एजुकेशन क्षेत्र में क्रांति के लिए CM Bhajanlal का बड़ा कदम, उच्च शिक्षा के लिए रिकॉर्ड अनुदान स्वीकृत

Rajasthan News: राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार लगातार एजुकेशन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत नजर आती है। इसी क्रम में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

Rajasthan News: राजस्थान में निवेश को रफ्तार देने की कोशिश, जानें क्या है CM Bhajanlal सरकार की खास तैयारी?

Rajasthan News: उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों में से एक, राजस्थान में भी निवेश को रफ्तार देने की भरपूर कोशिश की जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार दिसंबर 2024 में इन्वेस्ट समिट का आयोजन कराएगी।

Rajasthan News: खाटू श्याम दरबार व इन धार्मिक स्थलों के लिए Bhajanlal सरकार ने खोला खजाना; जानें बजट में और क्या रहा खास?

Rajasthan News: राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) के नेतृत्व वाली सरकार ने आज विधानसभा में अपना बजट पेश कर दिया है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार ने बजट 2024 में खाटू श्याम दरबार और प्रदेश के अन्य कई प्रमुख धार्मिक स्थलों के जीर्णोधार को ध्यान में रखते हुए विशेष धनराशि का प्रावधान जारी किया है।

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद अब एक बार फिर राज्य सरकारें एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। इसी क्रम में अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के बाद राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा ने भी राज्य के विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा बैठक की है।

सीएम भजलाल शर्मा द्वारा की गई समीक्षा बैठक से कई अहम संकेत मिले हैं जिससे भर्ती अभियान को रफ्तार मिलने का दावा किया जा रहा है। सीएम भजनलाल ने बैठक के दौरान ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ भर्तियां कराने के निर्देश दिए हैं।

भर्ती अभियान को मिलेगी रफ्तार

लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया पर असर पड़ा था। हालाकि अब चुनावी दौर समाप्त हो गए हैं और लोकसभा 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है जिसके बाद राज्य सरकारें एक्शन मोड में नजर आ रही हैं।

राजस्थान सरकार ने भी इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज विभिन्न विभागों में भर्ती अभियान को लेकर समीक्षा बैठक कर इसे रफ्तार देने के निर्देश जारी किए हैं। सीएम भजनलाल की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “सशक्त युवा, समृद्ध राजस्थान के संकल्प के तहत उनकी सरकार के कार्यकाल में पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ भर्तियां हो रही हैं और युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिल रही है।”

UP में भी हो चुकी है समीक्षा बैठक

राजस्थान सरकार द्वारा भर्ती अभियान को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक से पहले उत्तर प्रदेश में सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बीते दिन आयोजित हुए समीक्षा बैठक में, सभी अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव को स्पष्ट किया गया था कि, जल्द से जल्द सभी विभागों में रिक्त पदों की सूचि बनाकर भर्ती प्रक्रिया को रफ्तार दी जाए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories