Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंRajasthan News: राजस्थान पहुंचे Rahul Gandhi ने BJP पर की तीखे हमलों...

Rajasthan News: राजस्थान पहुंचे Rahul Gandhi ने BJP पर की तीखे हमलों की बारिश, एक साथ उठाए कई मुद्दे

Date:

Related stories

Rajasthan News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर अपने बयानों के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर रहते हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है। शनिवार (23 सितंबर) को राहुल गांधी ने राजस्थान (Rajasthan New) के जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मिलकर प्रदेश के नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला भी रखी।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किया तीखा हमला

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा पहले महिला आरक्षण के बारे में बात नहीं कर रही थी। उन्होंने भारत या इंडिया नाम के विवाद पर चर्चा करने के लिए एक विशेष सत्र बुलाया था। मगर उन्होंने जब देखा कि इस मुद्दे पर लोग सहमत नहीं हुए वह घबरा गए। ऐसे में उन्होंने विशेष सत्र की घोषणा पहले ही कर दी थी, इसलिए वे महिला आरक्षण बिल लाए।

राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया देरी का आरोप

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया। भाजपा कह रही है कि महिला आरक्षण बिल लागू करने के लिए नई जनगणना और नए परिसीमन की जरूरत है। मगर 33 फीसदी आरक्षण को आज वास्तव में लागू किया जा सकता है। भाजपा महिला आरक्षण बिल को लागू करने में 10 साल की देरी करना चाहती है और हम चाहते हैं कि इसे अभी लागू कर दिया जाए। राहुल ने आगे कि हम चाहते है कि इसका लाभ ओबीसी महिलाओं को भी मिलें।

ये नफरत का बाजार नहीं, मोहब्बत की दुकान है- राहुल

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि ये कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है, दूर-दूर से लोग यहां पर आए हैं। राजस्थान में रणथंभौर है और वहां पर एक शेर को देखने में कई घंटों लग जाते हैं। वो शेर भी एक झलक दिखाकर भाग जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पहली बार देखा है कि यहां पर हजारों बब्बर शेर एकसाथ बैठे हुए हैं। ये नफरत का बाजार नहीं है, मोहब्बत की दुकान है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories