Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यRajasthan Weather Update: आसमानी आफत का कहर! राजस्थान के इन इलाकों में...

Rajasthan Weather Update: आसमानी आफत का कहर! राजस्थान के इन इलाकों में जारी रहेगा बारिश का दौर; देखें IMD की रिपोर्ट

Date:

Related stories

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार आसमानी आफत का कहर देखने को मिल है। जानकारी के मुताबिक भरतपुर से लेकर जयपुर, जैसलमेर, कोटा, नागौर व सीकर के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है जिसके कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की कगार पर है। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल अवश्य उठ रहा होगा कि आखिर इस आसमानी आफत (बारिश) से कब तक राहत मिलेगी। बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान में बारिश को लेकर अपने पूर्वानुमान जारी किए है जिसके तहत आगामी दो से तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। (Rajasthan Weather Update)

इन इलाकों में जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का दौर आगामी दो से तीन दिनों यानी 9 और 10 अगस्त तक जारी रहने के आसार हैं। इसमें प्रमुख रूप से अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौरगढ़, जयपुर, जैसलमेर, नागौर, सीकर, टोंक, उदयपुर व कोटा के विभिन्न हिस्से शामिल हैं।

IMD की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान में स्पष्ट किया गया है कि अगले दो से तीन राज्य राजस्थान के इन इलाकों के लिए बेहद चुनौती भरे साबित हो सकते हैं और यहां काले बादल छाए रहने व तेज गरज के साथ भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

अस्त-व्यस्त हुआ आम जनजीवन

राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में इस मॉनसून सत्र के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में बारिश का ये दौर पिछले कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। बारिश के कारण छोटे व मझोले स्तर के किसान, व्यापारी व अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और खेती के साथ व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है जिससे आजीविका पर संकट छाए हैं। वहीं राजस्थान के विभिन्न शहर भी भारी बारिश के कारण जलजमाव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसके कारण शहरों में भी व्यवसायिक गतिविधियां ठप हैं और मार्केट में मंदी नजर आ रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories