Home Uncategorized Rajasthan Politics: राजस्थान में सियासी हलचल तेज, क्या Sachin Pilot पर होगी...

Rajasthan Politics: राजस्थान में सियासी हलचल तेज, क्या Sachin Pilot पर होगी कार्रवाई या मिलेगी नई जिम्मेदारी?

0
Rajasthan Elections
Rajasthan Elections

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान की सियासत में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। जहां एक ओर सचिन पायलट अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्च खोलकर बैठे हुए हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस पर बयान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। आए दिन इन दोनों को लेकर कोई न कोई बड़ी अपडेट आ ही जाती है।

राजस्थान कांग्रेस को मिल सकता है नया अध्यक्ष 

अब सचिन पायलट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। चर्चा है कि विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें राजस्थान कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं, राजस्थान सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चा भी तेज हो गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आलाकमान सचिन पायलट के मुताबिक कुछ लोगों को मंत्री बना सकती है और खुद सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है।

खुद सचिन पायलट भी कई बार कह चुके हैं कि वह पदों के पीछे नहीं भागते और भाजपा की तत्कालीन सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को वह उजागर करते रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि ये भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए ये कांग्रेस आलाकमान की नई अटैकिंग स्ट्रैटेजी हो सकती है।

संगठनात्मक बदलाव की तैयारी!

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़े फेरबदल के संकेत दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि राजस्थान में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. वहीं, संगठन में भी कई बदलाव किए जा सकते हैं। इसके अलावा यूथ कांग्रेस की तरफ से नए अध्यक्ष के जल्द आने की अपेक्षा की जा रही है। तमाम मोर्चों पर नए लोगों को लगाया जा सकता है। बड़ी बात है कि इसमें उम्र का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: CM Bhagwant Mann ने आधी रात पंजाब पुलिस को किया फोन और दिया निर्देश- ‘गोली मत चलाना…’ जानें पूरा माजरा

Exit mobile version