Tonk News: नए साल में कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। ऐसे में देशभर में जश्न का माहौल बना हुआ है। बड़ी-बड़ी मार्केट से लेकर पहाड़ों तक पर लोग पहुंच चुके हैं, ताकि नए साल को धूमधाम से मनाया जा सके। इसी बीच राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जी हां, इन न्यू ईयर के जश्न की तैयारियों के बीच टोंक जिले से 2 लोगों को भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया। राजस्थान पुलिस ने इसकी जानकारी साझा की है।
Tonk News: पुलिस ने 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट किया जब्त
राजस्थान पुलिस के मुताबिक, इस साल के आखिर दिन यानी बुधवार को टोंक जिले की विशेष टीम ने नेशनल हाईवे-52, टोंक-जयपुर हिस्से पर रूटीन बैरिकेडिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका। इस दौरान कार से खतरनाक विस्फोटक जब्त हुआ। दोनों आरोपियों के पास कुल 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 200 हाई-इंटेंसिटी एक्सप्लोसिव कार्ट्रिज और 1100 सेफ्टी फ्यूज तार बरामद किए गए। ये लोग इन सामानों को बूंदी से टोंक ले जा रहे थे।
फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच करेगी कि क्या यह खेप माइनिंग सहित अवैध गतिविधियों के लिए थी? वहीं, सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है।
टोंक विस्फोटक मामले में पुलिस ने दी अहम जानकारी
वहीं, राजस्थान पुलिस में डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने कहा, “एक मारुति सियाज कार से विस्फोटक जब्त किए गए हैं। यूरिया की बोरियों में छिपाकर रखा गया 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया। इसके अलावा, पुलिस ने 200 विस्फोटक बैटरियां और 1100 मीटर तार बरामद किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक सुरेंद्र है और दूसरा सुरेंद्र मोची है, जांच जारी है।”
गौरतलब है कि नवंबर 2025 में राजधानी दिल्ली से लगभग 50 किलोमीटर दूर हरियाणा के फरीदबाद से 2900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था। इसके अगले दिन ही दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में जोरदार धमाका हो गया था। इस मामले में जांच एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर से कई डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था। दिल्ली धमाके में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।






