Udaipur Dental College Suicide: देशभर में लगातार सुसाइड के मामलों बढ़ रहे है, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मालूम हो कि अभी हाल ही में ग्रेटर नोएडा में स्थित Sharda University में एक BDS की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। वहीं छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अबर खबर सामने आ रही है कि उदयपुर डेंटल कॉलेज में भी एक बीडीएस की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है, और कॉलेज स्टॉफ पर गंंभीर आरोप लगाया है। बता दें कि Udaipur Dental College Suicide मामले में पुलिस जांच कर रही है। चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा मामला
Udaipur Dental College Suicide मामले में कॉलेज स्टॉफ पर लगे गंभीर आरोप
INDIA TV की रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर के भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक डेंटल कॉलेज के एक छात्र की गुरुवार देर रात (24 जुलाई) को कथित तौर पर आत्महत्या कल ली थी। बता दें छात्रा फाईनल ईयर की बीडीएस छात्रा थी। आत्महत्या वाली जगह पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक तकरीबन रात 11 बजे मृतका की रूममेट ने उसे हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया। गौरतलब है कि इस घटना के बाद पूरे कॉलेज में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में छात्रा को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद छात्रों ने मृतका के लिए न्याय की मांग करते हुए परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
मृतका ने कॉलेज स्टॉफ पर लगाया गंभीर आरोप
इंडिया टीवी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक मृतका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि “हमारे बैचमेट्स बहुत पहले ही इंटर्न बन गए थे। उन्हें तो दो-तीन महीने से ज़्यादा हो गए हैं। लेकिन हम अभी भी फाइनल ईयर में ही अटके हुए हैं। उन्होंने कहा था कि हम दो महीने में परीक्षाएँ खत्म कर लेंगे – दो साल से ज़्यादा हो गए हैं। भगवान ही जाने हमें डिग्री कब मिलेगी। उन्होंने मेरा करियर बर्बाद कर दिया। मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती।
वे पैसों के लिए बच्चों को प्रताड़ित करते हैं। अगर पैसे दोगे, तो पास हो जाओगे। नहीं दोगे, तो खून चूस लेंगे। मैं अपनी हद पार कर चुकी हूँ। अगर भारत में न्याय है, तो कृपया सुनिश्चित करें कि भागवत सर को हमेशा के लिए जेल भेज दिया जाए। उन्हें भी वही यातनाएँ झेलनी चाहिए जो वे छात्रों पर ढाते हैं”। पुलिस भी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है, और मामले की जांच कर रही है।